Biz Updates: 20 साल में इंडिगो का बड़ा विस्तार, दुनिया की शीर्ष आठ एयरलाइनों में शामिल

देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो ने भारतीय विमानन क्षेत्र में अपनी मजबूत स्थिति को और मजबूत किया है। इंडिगो के सीईओ पीटर एल्बर्स ने कहा कि जहां दुनिया के कई हिस्सों में विमानन उद्योग अभी भी कोविड-पूर्व स्तर तक पहुंचने के लिए संघर्ष कर रहा है, वहीं भारत में विमानन विकास कोविड से पहले के स्तर से कहीं आगे निकल चुका है। पीटर एल्बर्स ने बताया कि इंडिगो इस साल अपने संचालन के 20 वर्ष पूरे कर रही है। उन्होंने कहा कि 31 दिसंबर तक इंडिगो ने वर्ष का समापन 124 मिलियन यात्रियों के साथ किया, जबकि पिछले वर्ष यह आंकड़ा 113 मिलियन था। इस आधार पर इंडिगो आज संचालन के आकार के लिहाज से दुनिया की शीर्ष 7 से 8 एयरलाइनों में शामिल हो चुकी है। इंडिगो वर्तमान में प्रतिदिन लगभग 2200 उड़ानों का संचालन कर रही है और इसके नेटवर्क में कुल 141 गंतव्य शामिल हैं। एयरलाइन के बेड़े में 440 विमान हैं। एल्बर्स ने बताया कि पिछले साल इंडिगो ने पहली बार 10 अरब डॉलर (10 बिलियन डॉलर) से अधिक राजस्व वाली कंपनी बनने का मुकाम हासिल किया। उन्होंने कहा कि वर्ष 2015 में इंडिगो देश के केवल 21 शहरों के लिए उड़ानें संचालित करती थी, जबकि आज एयरलाइन भारत के 96 शहरों को जोड़ रही है। इसका मतलब यह है कि भारत की लगभग 90 प्रतिशत आबादी इंडिगो द्वारा सेवित किसी न किसी हवाई अड्डे से 100 किलोमीटर के दायरे में रहती है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 29, 2026, 09:34 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Biz Updates: 20 साल में इंडिगो का बड़ा विस्तार, दुनिया की शीर्ष आठ एयरलाइनों में शामिल #BusinessDiary #National #SubahSamachar