Brain Tumor: ब्रेन ट्यूमर में क्या दिक्कतें होती हैं? खुद रोगी ने बताए सारे लक्षण, आपके लिए भी जानना जरूरी

ब्रेन में ट्यूमर होना एक गंभीर समस्या है जिसके कारण हर साल लाखों लोगों की मौत हो जाती है। मस्तिष्क में या उसके आस-पास कोशिकाओं में होने वाली अतिरिक्त वृद्धि को ब्रेन ट्यूमर कहा जाता है। ये कई बार कैंसर युक्त या बिना कैंसर का भी हो सकता है। ट्यूमर का आकार जैसे-जैसे बढ़ता जाता है इसके कारण मस्तिष्क के ऊतकों पर दबाव भी बढ़ने लगता है जिसके कारण कई प्रकार की समस्याएं हो सकती हैं। क्लीवलैंड क्लिनिक की रिपोर्ट के अनुसार केवल एक तिहाई ब्रेन ट्यूमर ही कैंसर का कारण बनते हैं, लेकिन चाहे वे कैंसरयुक्त हों या नहीं, ब्रेन ट्यूमर मस्तिष्क के कामकाज और आपके स्वास्थ्य को कई तरह से प्रभावित कर सकते हैं। ट्यूमर जब बडे़ हो जाते हैं तो इसके कारण आस-पास की नसों, रक्त वाहिकाओं और ऊतकों पर असर पड़ने लगता है, यही कारण है कि इसका समय पर निदान और इलाज जरूरी हो जाता है। ब्रेन ट्यूमर का समय पर पता चल सके इसके लिए जरूरी है कि आप इसके लक्षणों पर गंभीरता से ध्यान देते रहें। समय पर ट्यूमर का पता लगने से उपचार होने और रोग के गंभीर रूप लेने का जोखिम कम हो जाता है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Feb 13, 2025, 17:40 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Brain Tumor: ब्रेन ट्यूमर में क्या दिक्कतें होती हैं? खुद रोगी ने बताए सारे लक्षण, आपके लिए भी जानना जरूरी #HealthFitness #National #BrainTumorSymptoms #BrainTumor #BrainTumorEarlySigns #ब्रेनट्यूमर #फूडक्रेविंग #ब्रेनमेंट्यूमरकीसमस्या #SubahSamachar