Haryana: भाजपा जिला पार्षद को पार्टी ने सभी पदों से किया निष्काषित, सुसाइड नोट लिखकर हुए थे लापता
हरियाणा में जिला पार्षद द्वारा सुसाइड नोट लिखकर लापता होने और भाजपा नेताओं पर आरोप लगाने के मामले में भाजपा ने जिला पार्षद संजय जांगड़ा को सभी पदों से मुक्त करते हुए पार्टी से निष्कासित कर दिया है। भाजपा के प्रदेश महामंत्री एवं प्रदेश कार्यालय प्रभारी सुरेन्द्र पूनिया की तरफ से पत्र जारी किया गया है। पत्र में लिखा गया है कि आपने भाजपा, हरियाणा प्रदेश के संविधान एवं कार्यप्रणाली के खिलाफ जाकर कार्य करने के कारण आपको पार्टी के सभी दायित्वों से मुक्त किया जाता है। संगठन के खिलाफ कार्य करने व पार्टी विरोधी गतिविधियों में सम्मलित पाए जाने पर आपको पार्टी से निष्कासित किया जाता है। इस मामले में भाजपा जिलाध्यक्ष विकास वाल्मीकि ने कहा कि संजय जांगड़ा को सभी पदों से मुक्त कर पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है। बता दें कि साल्हावास के तहत पड़ने वाले गांव मुंडाहेड़ा निवासी वॉर्ड-13 में जिला पार्षद संजय जांगड़ा रविवार शाम चार बजे के बाद से अचानक संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गए थे। पार्षद ने लापता होने से पहले सात पेज का सुसाइड नोट भी छोड़ा था। सुसाइड नोट में लिखा था कि "मेरे वॉर्ड में जानबूझकर विकास कार्य नहीं करवाए जाते। विकास कार्यों की बात कहने पर परेशान किया जाता है। मैं जिनके साथ बैठता हूं, उनसे भी आपत्ति है। इसकी सूचना भाजपा के बड़े नेताओं को देकर गलत बातें फैलाई जाती हैं। मैं दुनिया छोड़कर जा रहा हूं। सबको मेरा अंतिम नमस्कार" जिला पार्षद के लापता होने की शिकायत मिलने पर उन्हें पुलिस ने खाटू श्याम से दस्तयाब किया था। जिला पार्षद की तलाश में सीआईए की चार टीमें लगी हुई थीं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 21, 2025, 20:54 IST
Haryana: भाजपा जिला पार्षद को पार्टी ने सभी पदों से किया निष्काषित, सुसाइड नोट लिखकर हुए थे लापता #CityStates #Jhajjar/bahadurgarh #Haryana #WhoIsSanjayJangra #SanjayJangraExpelled #BjpDistrictCouncilor #HaryanaBjpNews #SubahSamachar