प्रदूषण रोकने में नाकाम रही भाजपा सरकार : भारद्वाज
कहा - पंजाब के सिख किसानों को बदनाम कर अपनी नाकामी छिपा रही अमर उजाला ब्यूरो नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के प्रदेश संयोजक सौरभ भारद्वाज ने कहा कि भाजपा सरकार दिल्ली में प्रदूषण रोकने में नाकाम रही है और अब पंजाब के सिख किसानों को बदनाम कर अपनी नाकामी छिपा रही है। उन्होंने स्पष्ट किया कि सिख किसान दिवाली को बदनाम करने के लिए कभी षड्यंत्र नहीं करेंगे और उनके ऊपर आरोप लगाना शर्मनाक है। सौरभ ने कहा कि सिख गुरुओं ने हिंदुओं के लिए जान तक दी, इसलिए भाजपा को उनका अपमान नहीं करना चाहिए। उन्होंने भाजपा सरकार के पर्यावरण मंत्री पर डेटा छिपाने का आरोप लगाया। भारद्वाज ने कहा कि दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति और केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के डेटा के गायब होने पर मंत्री का जवाब गोलमोल था। उन्होंने चेताया कि झूठे डेटा से आमजन की जान खतरे में पड़ सकती है, क्योंकि प्रदूषण बढ़ने पर मरीज और बच्चे सांस लेने में कठिनाई महसूस करते हैं। सौरभ भारद्वाज ने यमुना प्रदूषण को लेकर मुख्यमंत्री के बयान की भी आलोचना की। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के झाग हटाने और केमिकल छिड़काव के दावे से श्रद्धालुओं के स्वास्थ्य पर असर पड़ सकता है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 21, 2025, 20:28 IST
प्रदूषण रोकने में नाकाम रही भाजपा सरकार : भारद्वाज #BJPGovernmentFailedToStopPollution:Bhardwaj #SubahSamachar