जनता की भावनाओं को समझती है भाजपा सरकार : सचदेवा
नई दिल्ली। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने रविवार को कहा कि दिल्ली में लंबे अंतराल के बाद ऐसी सरकार बनी है जो राजधानी की जनता की भावनाओं को समझती है। यह सरकार न केवल लोगों को धार्मिक परंपराओं से जोड़ने का काम कर रही है बल्कि हर धर्म का सम्मान करने का भी उदाहरण पेश कर रही है।सचदेवा ने कहा कि दीपोत्सव का उत्सव जो अयोध्या और अन्य शहरों में सिर्फ सुनने को मिलता था अब दिल्ली में भी देखने को मिल रहा है। उन्होंने इसे मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की ऐतिहासिक पहल करार दिया। उन्होंने कहा कि जनता में अब अलग ही उत्साह देखने को मिल रहा है क्योंकि 12 साल की तुष्टीकरण वाली सरकार का पर्दाफाश हो चुका है। सात माह में दिल्लीवासियों ने यह महसूस किया कि ट्रिपल इंजन की सरकार लगातार बेहतर काम कर रही है। उन्होंने दावा किया कि दिल्लीवासियों को आने वाले समय में कई लाभ मिलेंगे। ब्यूरो
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 19, 2025, 19:19 IST
जनता की भावनाओं को समझती है भाजपा सरकार : सचदेवा #BJPGovernmentUnderstandsPublicSentiments:Sachdeva #SubahSamachar