हर साल 10% फीस बढ़ाने की छूट देगी भाजपा सरकार : आप
आतिशी का दावा- रविवार को शिक्षा मंत्री आशीष सूद के आवास पर हुई स्कूलों के मालिकों से बैठकसंवाद न्यूज एजेंसीनई दिल्ली। विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने बुधवार को दिल्ली के शिक्षा मंत्री आशीष सूद पर सवाल खड़े किए। पार्टी मुख्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता में उन्होंने दावा किया कि रविवार को दोपहर एक बजे बड़े-बड़े निजी स्कूलों के मालिकों की सूद के आवास पर बैठक हुई थी। इसमें स्कूल मालिकों को भरोसा दिया गया है कि फीस वृद्धि पर कोई कार्रवाई नहीं होगी। साथ ही, कुछ समय बाद दिल्ली सरकार एक आदेश जारी कर निजी स्कूलों को हर साल 10 फीसदी फीस बढ़ाने की खुली छूट देगी। उन्होंने शिक्षा मंत्री से सवाल किया कि क्या उनकी निजी स्कूल मालिकों के साथ बैठक हुई थी। क्या उन्हें हर साल 10 फीसदी फीस बढ़ाने का आश्वासन दिया गया है। कई स्कूलों ने 30 से 80 फीसदी तक फीस बढ़ाई है। 40 डिग्री अधिकतम तापमान के बीच अभिभावक फीस वृद्धि के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। मंगलवार को एक महिला प्रदर्शन के दौरान बेहोश भी हो गई, लेकिन स्कूल संचालकों ने गेट नहीं खोला और न कोई बात सुनी। उन्होंने आरोप लगाया कि यह वही निजी स्कूल हैं, जिन्होंने भाजपा की जीत पर लड्डू बांटकर खुशियां मनाई थी। यह निजी स्कूल संचालक भाजपा की जीत पर इसलिए खुश थे, क्योंकि उन्हें पता था कि 10 साल से अभिभावकों के हित वाली सरकार चल रही थी। उन्हें अब पता चल गया है कि भाजपा की जीत से निजी स्कूल मालिकों की सरकार आ गई है। आप के बेरोजगार नेताओं के पास काम नहीं : दिल्ली सरकारदिल्ली सरकार का कहना है कि आप के कुछ बेरोजगार नेताओं के पास कोई काम नहीं है। वे रोज सुर्खियों में बने रहने के लिए किसी न किसी मुद्दे पर तथाकथित सनसनीखेज प्रेसवार्ता करते रहते हैं। आप नेता किसी न किसी विषय को लेकर बेकार के आरोप लगा रहे हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 09, 2025, 20:49 IST
हर साल 10% फीस बढ़ाने की छूट देगी भाजपा सरकार : आप #BJPGovernmentWillGivePermissionToIncreaseFeesBy10%EveryYear:AAP #SubahSamachar