Rohtak News: ब्लॉक समिति अध्यक्ष ने कटवाया खाद्य आपूर्ति विभाग का बिजली कनेक्शन
सांपला। ब्लॉक समिति व खाद्य आपूर्ति विभाग में विवाद होने की वजह से बुधवार को ब्लॉक समिति की तरफ से खाद्य आपूर्ति विभाग कार्यालय का कनेक्शन कटवा दिया गया। इससे कार्यालय में बैठे कर्मचारियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। बेरी मार्ग पर मिनी सचिवालय बना हुआ है। ग्राउंड फ्लोर पर तहसील व एसडीएम ऑफिस से संबंधित कार्य होते हैं, जबकि फर्स्ट फ्लोर पर बीडीपीओ, मत्स्य, खाद्य आपूर्ति विभाग, डीएसपी, बागवानी विभाग के कार्यालय हैं। पूरी बिल्डिंग में बिजली निगम की ओर से दो मीटर लगाए हुए हैं। बुधवार को खाद्य आपूर्ति विभाग अधिकारी व समिति चेयरमैन के बीच किसी बात को लेकर मनमुटाव हो गया। चेयरमैन टीनू ने विभाग कार्यालय का बिजली कनेक्शन कटवा दिया। प्रचंड गर्मी में कर्मचारियों का बैठना मुश्किल हो गया। बिजली के बिना कामकाज भी प्रवाहित हो गए। खाद्य आपूर्ति विभाग के इंस्पेक्टर पवन कुमार ने बताया कि ब्लॉक समिति की तरफ से उनका बिजली कनेक्शन कटवाया गया। इससे उन्हें परेशानी उठानी पड़ रही है। इस संबंध में एसडीएम उत्सव आनंद और विभाग के अधिकारी को अवगत करा दिया गया है।ब्लॉक समिति अध्यक्ष टीनू खत्री का कहना है कि खाद आपूर्ति को 2019 में अलग से बिजली मीटर लगवाने के लिए कहा गया था। अब तक नहीं लगवाया और समिति की बैठक में कोई अधिकारी व कर्मचारी शामिल नहीं होता है। अधिकारियों का ठीक रवैया न होने के कारण बिजली कनेक्शन कटवाना पड़ा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: May 22, 2025, 02:39 IST
Rohtak News: ब्लॉक समिति अध्यक्ष ने कटवाया खाद्य आपूर्ति विभाग का बिजली कनेक्शन #BlockCommitteeChairmanDisconnectedTheElectricityConnectionOfTheFoodSupplyDepartment. #SubahSamachar