Champawat News: हाईवे किनारे मिला छात्र का खून से सना शव, हत्या की आशंका; घर का इकलौता चिराग था अमोश

टनकपुर क्षेत्र से लापता 11वीं के छात्र का खून से सना शव खटीमा हाईवे के पास मिला। सिर में घाव और शरीर में रगड़ के निशान हैं। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया। हत्या की आशंका जताई जा रही है। एसपी अजय गणपति ने बताया कि जांच जारी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चलेगा। पुलिस के अनुसार विष्णुपुरी कालोनी वार्ड संख्या 11 निवासी जेम्स मैसी ने शनिवार रात कोतवाली पुलिस को अमोश मैसी (17) के लापता होने की सूचना दी। पुलिस और परिजन रात भर उसकी तलाश करते रहे। रविवार की सुबह करीब साढ़े छह बजे खटीमा हाईवे पर बिचई के पास ग्रामीणों ने सड़क किनारे एक किशोर का शव पड़ा देख 112 को सूचना दी। सूचना मिलने पर परिजनों ने उसकी शिनाख्त की। उसके सिर और शरीर में चोट के निशान थे। मृतक के पिता ने बताया कि उनका पुत्र शाम को एक लड़की के साथ स्कूटी से घर से निकला था। रात आठ बजे जब वह घर पहुंचे तो पुत्र के घर पर नहीं आने पर रात करीब 11 बजे पुलिस को लापता होने की सूचना दी। वह 11वीं का छात्र था। सूचना मिलते ही एसपी अजय गणपति, सीओ शिवराज सिंह राणा, एसएसआई सुरेंद्र सिंह कोरंगा, बनबसा थानाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह जगवाण ने घटना स्थल का जायजा लिया। उप जिला अस्पताल में डाॅ. नौनिहाल सिंह ने शव का पोस्टमार्टम किया। एसपी गणपति ने बताया कि मामले की जांच जारी है। सीओ राणा ने बताया कि हाइवे पर सीसीटीवी की फुटेज देखे जा रहे हैं। इस मामले में टीम गठित कर जांच शुरू कर दी है। घर का इकलौता चिराग था अमोश मैसी मृतक छात्र अमोश मैसी घर का इकलौता चिराग था। उसकी मौत से परिजनों में कोहराम मचा है। उसके घर नहीं लौटने पर जब परिजनों ने फोन करने का प्रयास किया तो वह अपने दोनों मोबाइल भी घर पर छोड़ गया था। अस्पताल में रिश्तेदार विनीत ने बताया कि मृतक अमोश मैसी के परिवार में तीन बहनें सपना, एस्तर और एकता हैं। उसके पिता जेम्स मैसी नगर के सेंट फ्रांसिस स्कूल में वाहन चालक हैं। उसकी बड़ी बहन एस्तर और एकता नर्स की ट्रेनिंग कर चुकी हैं। वह विवाहित हैं। सपना 12 वीं उत्तीर्ण है। अमोश अपने पास दो मोबाइल तो रखता था, लेकिन शनिवार को फोन साथ रखने के बजाय घर पर छोड़ गया था। इस बीच पोस्टमार्टम हाउस के बाहर शोकाकुल परिजनों का जमावड़ा लगा रहा। हाईवे पर लगे सीसीटीवी के फुटेज खंगालने में जुटी पुलिस छात्र का शव मिलने की सूचना पर सुबह एसपी अजय गणपति ने टनकपुर पहुंचे। उन्होंने कोतवाली में पुलिस अधिकारियों से घटना के बारे में जानकारी लेकर जरूरी दिशा निर्देश दिए। सीओ शिवराज सिंह ने बताया कि एक लड़की के साथ स्कूटी से घर से जाने की बात की जांच की जा रही है। इसके लिए सीसीटीवी की फुटेज देखे जा रहे हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 08, 2024, 23:18 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Champawat News: हाईवे किनारे मिला छात्र का खून से सना शव, हत्या की आशंका; घर का इकलौता चिराग था अमोश #CityStates #Champawat #TanakpurCrimeNews #TanakpurNews #UttarakhandNews #SubahSamachar