Chamba News: बिजली बिल वसूलने के लिए कोर्ट जाएगा बोर्ड

चंबा। विद्युत उपमंडल कोटी के तहत आने वाले 68 स्थायी डिफाल्टरों के खिलाफ बोर्ड प्रबंधन अब न्यायालय का दरवाजा खटखटाएगा। एक-दो साल से बिजली बिलों की अदायगी न करने के बाद बोर्ड प्रबंधन ने सख्त रवैया अपनाते हुए यह कदम उठाने का निर्णय किया है। इन 68 डिफाल्टर उपभोक्ताओं से विद्युत बोर्ड प्रबंधन ने करीब 4.20 लाख रुपये की बकाया धनराशि वसूलनी है। इसके बारे में डिफाल्टरों को कई बार अवगत करवाया जा चुका है। विद्युत बोर्ड के कोटी सब डिविजन के दायरे में पुखरी, कल्हेल, कोटी, कियाणी, सिढकुंड, चकलू, मसरूंड और आसपास के लगते क्षेत्रों में 68 विद्युत उपभोक्ता दो सालों से बिजली बिलों की अदायगी नहीं कर रहे हैं। इन डिफाल्टरों से बिजली बिलों की उगाही करना बोर्ड के लिए चुनौती बना हुआ है। बोर्ड प्रबंधन की ओर से कई बार नोटिस जारी कर समय पर बिजली बिलों की अदायगी करने के बारे में चेताया गया लेकिन हर बार उन्होंने बोर्ड के निर्देशों को हल्के में ही लिया। इसके बाद अब बोर्ड प्रबंधन ने सख्त कदम उठाने का निर्णय किया है। 68 विद्युत उपभोक्ताओं की सूची में अधिकांश घरेलू उपभोक्ता शामिल हैं। इनसे 20-20 हजार रुपये बिजली बिलों के रूप में बोर्ड प्रबंधन ने वसूलना है। बिजली बिलों की एक से दो वर्ष तक अदायगी न करने वाले 68 उपभोक्ताओं के खिलाफ बोर्ड न्यायालय में केस दायर करेगा। इन उपभोक्ताओं से बोर्ड प्रबंधन ने 4.20 लाख रुपये की राशि वसूलनी है। अमित ठाकुर, सहायक अभियंता विद्युत बोर्ड।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 28, 2022, 22:38 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Electricity Chamba



Chamba News: बिजली बिल वसूलने के लिए कोर्ट जाएगा बोर्ड #Electricity #Chamba #SubahSamachar