दिल्ली में फिर मर्डर: 10वीं पास... नौकरी की तलाश, सुल्तानपुरी में मिला 20 साल के युवक का शव

सुल्तानपुरी इलाके में एक 20 वर्षीय युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। पुलिस को बीते सोमवार की शाम को एक पीसीआर कॉल के माध्यम से सूचना मिली कि नमोकार अस्पताल के पास एक अज्ञात व्यक्ति अचेत अवस्था में पड़ा है। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे, जहां उन्हें युवक का शव मिला। मृतक की पहचान सुमित (20 वर्ष) के रूप में हुई है, जो ए-ब्लॉक, सुल्तानपुरी का निवासी था। पुलिस ने तुरंत शव का मेडिकल लीगल केस तैयार करवाया और उसे एसजीएम अस्पताल के शवगृह में सुरक्षित रखवाया है। घटना स्थल का निरीक्षण क्राइम टीम द्वारा किया गया और मामले में प्रासंगिक धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया गया है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि मृतक सुमित 10वीं पास था और नौकरी की तलाश कर रहा था। उसके माता-पिता एक निजी फर्म में हाउसकीपिंग स्टाफ के तौर पर काम करते हैं। इस घटना के संबंध में दो संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है। पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है, ताकि मौत के सटीक कारणों और मकसद का पता लगाया जा सके। पुलिस का कहना है कि आगे की जांच से ही मामले की पूरी सच्चाई सामने आ पाएगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 09, 2025, 12:45 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




दिल्ली में फिर मर्डर: 10वीं पास... नौकरी की तलाश, सुल्तानपुरी में मिला 20 साल के युवक का शव #CityStates #DelhiNcr #DelhiMurder #DelhiCrime #DelhiPolice #SubahSamachar