Sitapur News: कुसैला ओवरब्रिज के पास मिला रात से लापता युवक का शव, पुलिस कर रही जांच
यूपी के सीतापुर में देर रात से लापता युवक का शव सुबह ओवरब्रिज के पास पड़ा मिला। लोगों ने देखा तो रुक गए। कुछ ही देर में लोगों की भीड़ लग गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण करके जानकारी ली। आगे की कार्रवाई की जा रही है। घटना महोली कोतवाली क्षेत्र के कुसैला ओवरब्रिज के पास की है। आजाद नगर निवासी सौरभ (22) रविवार की रात से लापता था। परिजनों ने काफी तलाश की, लेकिन कुछ पता नहीं चला। सोमवार की सुबह उसका शव ओवरब्रिज के पास मिला। सीओ नागेंद्र चौबे ने बताया कि परिजनों से बात करके आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 08, 2025, 13:13 IST
Sitapur News: कुसैला ओवरब्रिज के पास मिला रात से लापता युवक का शव, पुलिस कर रही जांच #CityStates #Sitapur #Lucknow #UttarPradesh #SitapurPolice #SubahSamachar
