Bollywood: तस्वीर में दिख रही यह बच्ची लाखों दिलों पर करती है राज, पहली बार में पहचान पाना है बहुत मुश्किल
बॉलीवुड स्टार्स के बचपन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर अक्सर वायरल हो जाती हैं। ऐसे ही एक तस्वीर की इन दिनों खूब चर्चा हो रही है। वायरल फोटो में एक छोटी सी बच्ची नजर आ रही है। यह तस्वीर किसी आम बच्ची की नहीं, बल्कि यह अब बड़ी होकर बॉलीवुड की एक मशहूर अभिनेत्री भी बन चुकी है। यही नहीं, फिल्मों में एंट्री से पहले यह बच्ची मिस एशिया पैसेफिक का खिताब भी अपने नाम कर चुकी है। यह भी पढ़ें-Navya Naveli:अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या ने करियर को लेकर किया बड़ा खुलासा, कहा- आज तक नहीं मिला फिल्म का ऑफर अगर इनते हिंट के बाद भी आप इस बच्ची को नहीं पहचान सके हैं तो हम आपकी मुश्किल आसान कर देते हैं। वायरल फोटो में दिख रही इस बच्ची का नाम दीया मिर्जा है। दीया की मां बंगाली और पिता जर्मन थे। वह अपने सौतेले पिता का सरनेम इस्तेमाल करती हैं। दीया की मां शादी के कुछ वर्षों के बाद अपने पति से अलग हो गई थीं। इसके बाद उन्होंने अहमद मिर्जा से शादी कर ली। दीया अपने नाम के साथ अहमद का ही सरनेम लगाती हैं। View this post on Instagram A post shared by Dia Mirza Rekhi (@diamirzaofficial) View this post on Instagram A post shared by Dia Mirza Rekhi (@diamirzaofficial) यह भी पढ़ें-Oscar Nominations 2023:द एलिफेंट व्हिस्परर्स डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट फिल्म के लिए नामांकित, जानें इसकी कहानी एक्ट्रेस के फिल्मी करियर की बात करें तो दीया ने बॉलीवुड में अपनी शुरुआत आर माधवन के साथ रहना है तेरे दिल में फिल्म से की थी। इस फिल्म में दीया की एक्टिंग को काफी पसंद किया गया था। फिल्म में लोग उनकी खूबसूरती के दीवाने हो गए थे। इस फिल्म के बाद उन्होंने कभी भी पीछे मुड़कर नहीं देखा। इसके बाद उन्होंने दीवानापन, तुमको न भूल पाएंगे, दस, लगे रहो मुन्नाभाई, संजू जैसी बड़ी फिल्मों में अपने किरदार से लोगों को खूब प्रभावित किया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 25, 2023, 01:37 IST
Bollywood: तस्वीर में दिख रही यह बच्ची लाखों दिलों पर करती है राज, पहली बार में पहचान पाना है बहुत मुश्किल #Bollywood #National #DiaMirza #SubahSamachar