Bollywood Fans: जब दीवानगी की हद पर उतर आए ये फैंस, अपने पसंदीदा सितारों की फिल्में देखने के लिए किया यह काम
'कभी किसी से प्यार कियाकभी किसी को दिल दिया है.मैंने भी दिया है' यह हम नहीं बल्कि बॉलीवुड सितारों का हर वो फैन बोलता है, जो उनके लिए कुछ भी करने के लिए हरदम तैयार रहता है। हमारी सिनेमा की दुनियामें काम करने वाले एक्टर्स के लाखों करोड़ों फैंस हैं, जिनकीदीवानगी कभी-कभी इतनी ज्यादा बढ़ जाती है कि इनसे मिलने से लेकर इनकी फिल्में देखने तक के लिए वे लोग सारी हदें पार कर देते हैं। कभी कभी वे अपने पसंदीदा सितारों की फिल्में देखने के लिए पूरे पूरे थिएटर्स बुक कर लेते हैं। आज हम आपको ऐसे ही बॉलीवुड सेलिब्रिटीज के फैंस के बारे में बताने जा रहे हैं। आइए जानते हैं उनके बारे में
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 21, 2023, 22:00 IST
Bollywood Fans: जब दीवानगी की हद पर उतर आए ये फैंस, अपने पसंदीदा सितारों की फिल्में देखने के लिए किया यह काम #Bollywood #National #Pathaan #AliaBhatt #DeepikaPadukone #ShahrukhKhan #MadhuriKhan #SubahSamachar