Apoorva Mukhija: अपूर्वा मुखीजा को मिली जान से मारने की धमकी, कंगना-सलमान जैसे सितारे भी लिस्ट में शामिल
शो इंडियाज गॉट लैटेंट में हुए विवाद में इंफ्लुएंसर अपूर्वा मुखीजा का नाम भी शामिल रहा। हाल ही में अपूर्वा ने एक सोशल मीडिया पोस्ट की जिसमें बताया कि इंडियाज गॉट लैटेंट में हुई घटना के बाद उन्हें जान से मारने की, रेप तक की धमकियां दी गईं। ऐसा पहली बार नहीं हुआ है कि किसी सेलिब्रिटी को इस तरह से धमकाया जा रहा हो। पहले भी सलमान, शाहरुख के अलावा कई सेलिब्रिटी को जान से मारने की धमकियां मिली हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 10, 2025, 02:28 IST
Apoorva Mukhija: अपूर्वा मुखीजा को मिली जान से मारने की धमकी, कंगना-सलमान जैसे सितारे भी लिस्ट में शामिल #Bollywood #National #BollywoodStarsReceivedDeath #BollywoodActorsReceivedDeath #ActorsReceivedDeath #StarsReceivedDeath #ApoorvaMukhijaKanganaRanaut #KapilSharma #SalmanKhan #DeepikaPadukone #SubahSamachar