Kangra News: भरी टंकियों से पानी और लापरवाही दोनों बह रहे

धर्मशाला। भरी टंकियों से पानी और लापरवाही दोनों बह रहे हैं। जिला कांगड़ा में जलशक्ति विभाग की अनदेखी और उपभोक्ताओं की लापरवाही के कारण सड़कों और नालियों में रोजाना हजारों लीटर पानी बेकार जा रहा है। विभाग द्वारा गठित कमेटियां केवल कागजी कार्रवाई तक सीमित रह गई हैं, जबकि पेयजल लाइनें लगातार लीक हो रही हैं। कई घरों की टंकियां ओवरफ्लो हो रही हैं। इससे न केवल अमूल्य जल की भारी बर्बादी हो रही है, बल्कि कई इलाकों में पेयजल किल्लत भी गहराती जा रही है। इस लचर व्यवस्था के कारण लोग पानी के लिए दर-दर भटकने को मजबूर हैं, लेकिन विभाग अभी तक प्रभावी कदम उठाने में नाकाम रहा है।जलशक्ति विभाग ने पेयजल लीकेज और टंकियों के ओवरफ्लो जैसी समस्याओं से निपटने के लिए उपमंडल स्तर पर कमेटियां गठित की हैं। मगर एक बार चेतावनी देने के बाद विभाग की ओर से दोबारा कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जा रही है। धर्मशाला शहर में पिछले एक माह से प्रतिदिन रात के समय पेयजल लाइनों से लगातार लीकेज हो रही है, जिससे हजारों लीटर पानी सड़कों और नालियों में बह रहा है। वहीं कई घरों और व्यावसायिक संस्थानों की टंकियों का ओवरफ्लो भी पानी की भारी बर्बादी का कारण बन रहा है। लोगों का कहना है कि विभाग की इस लापरवाही के चलते न सिर्फ पानी की बर्बादी हो रही है, बल्कि कई क्षेत्रों में पेयजल की किल्लत भी बढ़ गई है। खासकर नगरोटा सूरियां क्षेत्र में स्थिति गंभीर है, जहां करीब 36 पेयजल योजनाओं का जलस्तर 25 फीसदी तक गिर चुका है। इससे लोगों को पानी के लिए दर-दर भटकना पड़ रहा है। स्थानीय निवासी राजेश कुमार, पंकज कुमार और रविंद्र सिंह ने कहा कि विभाग को चाहिए कि समय रहते लीकेज की मरम्मत करे और टंकियों के ओवरफ्लो की रोकथाम के लिए कड़े कदम उठाए। दोषियों पर जुर्माना और अन्य दंडात्मक कार्रवाई होनी चाहिए, ताकि लोग पानी की अहमियत समझें।उधर, जलशक्ति विभाग धर्मशाला मंडल के अधिशाषी अभियंता सुमित कटोच ने कहा कि लीकेज रोकने के लिए गठित कमेटियां कार्य कर रही हैं। टंकियों के ओवरफ्लो मामलों में संबंधित उपभोक्ताओं को चेतावनी दी गई है और यदि वे सुधार नहीं करते हैं तो उनके कनेक्शन काट दिए जाएंगे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: May 23, 2025, 17:27 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kangra News: भरी टंकियों से पानी और लापरवाही दोनों बह रहे #KangraNews #TodayKangraNews #KangraHindiNews # #SubahSamachar