Meerut News: राधा गोविंद में आज से मचेगा बॉक्स क्रिकेट का धमाल

बॉक्स क्रिकेट टूर्नामेंट में 20 से अधिक स्कूलों की टीम करेंगी प्रतिभाग फोटो समाचार संवाद न्यूज एजेंसीमेरठ। गढ़ रोड स्थित राधा गोविंद पब्लिक स्कूल में बृहस्पतिवार से बॉक्स क्रिकेट का धमाल मचने वाला है। टूर्नामेंट में अंडर 19 वर्ग में 20 से अधिक स्कूलों की टीम प्रतिभाग करेगी। प्रतियोगिता का समापन 8 नवंबर होगा।अभी तक निजी एकेडमियों में ही बॉक्स क्रिकेट की शुरूआत हो पाई है। शहर में शास्त्रीनगर, गंगानगर, मवाना रोड, मोदीपुरम में कई स्थानों पर निजी एकेडमियों में बॉक्स क्रिकेट एकेडमी चलाई जा रही है। यहां बच्चों को घंटों के हिसाब से क्रिकेट खेलने के लिए जगह उपलब्ध कराई जाती है। यह जगह चारों ओर से जाल से कवर होती है। इसे ही बॉक्स क्रिकेट कहा जाता है। अब मेरठ के गढ़ रोड स्थित राधा गोविंद स्कूल में पहली बार बॉक्स क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है। जिससे युवा और उभरते क्रिकेटरों को अपना हुनर दिखाने का मौका मिल सके।विद्यालय के अध्यक्ष योगेश त्यागी ने बताया कि अंतर विद्यालय प्रतियोगिता में कई स्कूलों की टीम प्रतिभाग करेंगी। प्रतियोगिता में भाई जोगा सिंह, बीएनजी, बीडीएस इंटरनेशनल, डीएवी सेनटरी पब्लिक स्कूल मेरठ, पीजीएम इंटरनेशनल, माय पब्लिक स्कूल मेरठ समेत आदि स्कूल की टीम भाग ले रही हैं। टूर्नामेंट नॉकआउट के आधार पर खेला जाएगा। सेमीफाइनल और फाइनल मैच रात में खेले जाएंगे। प्रधानाचार्य संगीता कश्यप ने बताया कि टूर्नामेंट का उद्घाटन आज सुबह 9 बजे किया जाएगा। इसे लेकर पूरी तैयारी कर ली गई है। पहली बार शहर के किसी स्कूल में इस प्रकार की प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 05, 2025, 18:35 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Meerut News: राधा गोविंद में आज से मचेगा बॉक्स क्रिकेट का धमाल #BoxCricketWillBeAHitInRadhaGovindFromToday. #SubahSamachar