Box Office Collection: मंडे टेस्ट में 'युद्रा' हुई फेल, अब भी शानदार कमाई कर रही 'स्त्री 2'
सिनेमाघरों में इन दिनों कई फिल्में प्रदर्शित हो रही हैं, लेकिन कोई भी नई रिलीज हुई फिल्म कमाल नहीं दिखा सकी है। युद्रा और कहां शुरू कहां खतम बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सकी हैं। वहीं, गोट भी धीमी रफ्तार से आगे बढ़ रही है। इन फिल्मों के अलावा स्त्री 2 अब भी थिएटर में मजबूती के साथ टिकी हुई है। आइए जानते हैं कि सोमवार को सभी फिल्मों का हाल कैसा रहा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 24, 2024, 08:38 IST
Box Office Collection: मंडे टेस्ट में 'युद्रा' हुई फेल, अब भी शानदार कमाई कर रही 'स्त्री 2' #Bollywood #SouthCinema #BoxOfficeCollection #Yudhra #Stree2 #KahanShuruKahanKhatam #TheGreatestOfAllTime #SubahSamachar