Box Office Report: तीसरे हफ्ते में भी छावा दिखा रही अपना दम-खम, जानिए क्रेजी का क्या है हाल?

इन दिनों सिनेमाघरों में विक्की कौशल स्टारर फिल्म छावा बंपर कमाई कर रही है। इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर 21 दिन पूरे हो चुके हैं। फिल्म 500 करोड़ क्लब में बस शामिल होने ही वाली है। वहीं पिछले शुक्रवार को रिलीज हुई दो फिल्म क्रेजी और सुपरबॉयज ऑफ मालेगांव की स्थिति शुरुआत से खराब नजर आ रही है। क्रेजी तो अब तक थिएटर में टिकी हुई है, लेकिन सुपरबॉयज ऑफ मालेगांव की कहानी खत्म हो चुकी है। जानिए, अब तक इन सभी फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर कितनी कमाई की है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 07, 2025, 07:40 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Box Office Report: तीसरे हफ्ते में भी छावा दिखा रही अपना दम-खम, जानिए क्रेजी का क्या है हाल? #Bollywood #National #Chhaava #BoxOfficeCollection #VickyKaushal #Crazxy #SohamShah #SubahSamachar