Box Office Collection Report: एल 2 एम्पुरान के कलेक्शन में मामूली सुधार, कैसा रहा छावा- द डिप्लोमैट का हाल?
मार्च का महीना बॉक्स ऑफिस के लिए कुछ खास नहीं रहा है। इस महीने अलग-अगल शैलियों की फिल्में रिलीज हुईं, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर बड़ा धमाल अब तक कोई फिल्म नहीं मचा सकी। 'एल 2 एम्पुरान' ने भले ही 21 करोड़ रुपये से अपनी शुरुआत की, लेकिन बड़े बजट के हिसाब से इसे संतोषजनक नहीं कहा जा सकता। वहीं, 'द डिप्लोमैट' की भी रफ्तार रिलीज डेट से ही काफी धीमी रही। हालांकि, इस दौरान 'छावा' टिकट खिड़की पर लगातार झंडे गाड़ती रही। आइए जानते हैं कि शनिवार को किस फिल्म का कलेक्शन कितना रहा 'सिकंदर' से पहले सलमान ने लिया इन साउथ फिल्मों के रीमेक का सहारा
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 30, 2025, 07:22 IST
Box Office Collection Report: एल 2 एम्पुरान के कलेक्शन में मामूली सुधार, कैसा रहा छावा- द डिप्लोमैट का हाल? #Bollywood #SouthCinema #National #BoxOfficeCollection #SubahSamachar