Box Office Report Friday: सिनेमाघरों में दहाड़ी 'छावा', 'कैप्टन अमेरिका ब्रेव न्यू वर्ल्ड' की धीमी शुरुआत
फरवरी के एक और शुक्रवार के साथ सिनेमाघरों में नई फिल्मों का धमाका हुआ। इस शुक्रवार भी दो नई फिल्में रिलीज हुईं- पहली 'कैप्टन अमेरिका: ब्रेव न्यू वर्ल्ड' और दूसरी विक्की कौशल व रश्मिका मंदाना की 'छावा'। चलिए जानते हैं कि दोनों ही फिल्मों को शुरुआती तौर पर दर्शकों से कितना प्यार मिला। वहीं, इन सबके बीच पुरानी फिल्में सिनेमाघरों से निकलने की तैयारियां करने लगी हैं। चलिए जानते हैं कि शुक्रवार को किस फिल्म ने कितनी कमाई की।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Feb 15, 2025, 08:13 IST
Box Office Report Friday: सिनेमाघरों में दहाड़ी 'छावा', 'कैप्टन अमेरिका ब्रेव न्यू वर्ल्ड' की धीमी शुरुआत #Bollywood #Entertainment #National #Chhaava #CaptainAmericaBraveNewWorld #Thandel #Vidaamuyarchi #SubahSamachar