Box Office Report Sunday: रविवार को बढ़ी 'छावा'-'द डिप्लोमैट' की रफ्तार, कछुए की चाल चल रही 'तुमको मेरी कसम'
मार्च महीने के आखिरी रविवार को सिनेमाघरों में लगी हुईं फिल्मों ने दर्शकों का मनोरंजन किया। कुछ फिल्मों को छुट्टी का फायदा भी मिला। बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की दौड़ में विक्की कौशल की 'छावा' और जॉन अब्राहम की 'द डिप्लोमैट' के साथ इस हफ्ते रिलीज हुई नई फिल्म 'तुमको मेरी कसम' भी शामिल है। हालांकि, इस फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर शुरुआती प्रदर्शन बेहद खराब रहा। तीनों फिल्म की कमाई में काफी अंतर देखने को मिला। एक ओर जहां 'छावा' को एक महीने से ज्यादा का समय हो गया है और अब भी यह फिल्म अच्छी कमाई कर रही है तो वहीं जॉन की 'द डिप्लोमैट' धीमी रफ्तार से आगे बढ़ रही है। चलिए जानते हैं कि रविवार को इन फिल्मों ने कैसा प्रदर्शन किया है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 24, 2025, 06:12 IST
Box Office Report Sunday: रविवार को बढ़ी 'छावा'-'द डिप्लोमैट' की रफ्तार, कछुए की चाल चल रही 'तुमको मेरी कसम' #Bollywood #Entertainment #National #VickyKaushal #Chhaava #JohnAbraham #TheDiplomat #SubahSamachar