Box Office Report Tuesday: 40वें दिन भी करोड़ों में खेल रही 'छावा', बेदम हुईं 'द डिप्लोमैट'-'तुमको मेरी कसम'
मार्च महीने के आखिरी मंगलवार को सिनेमाघरों में लगी हुईं फिल्मों ने दर्शकों का मनोरंजन किया। बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की दौड़ में विक्की कौशल की 'छावा' और जॉन अब्राहम की 'द डिप्लोमैट' के साथ इस हफ्ते रिलीज हुई नई फिल्म 'तुमको मेरी कसम' भी शामिल है। हालांकि, इस फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर शुरुआती प्रदर्शन बेहद खराब रहा। एक ओर जहां 'छावा' को एक महीने से ज्यादा का समय हो गया है और अब भी यह फिल्म अच्छी कमाई कर रही है तो वहीं जॉन की 'द डिप्लोमैट' धीमी रफ्तार से आगे बढ़ रही है। चलिए जानते हैं कि मंगलवार को इन फिल्मों ने कैसा प्रदर्शन किया है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 26, 2025, 07:30 IST
Box Office Report Tuesday: 40वें दिन भी करोड़ों में खेल रही 'छावा', बेदम हुईं 'द डिप्लोमैट'-'तुमको मेरी कसम' #Bollywood #Entertainment #National #Chhaava #TheDiplomat #TumkoMeriKasam #SubahSamachar