BPSC Vacancy 2025: बिहार में निकली बीपीएससी ऑडिटर की भर्ती, कौन कर सकता है आवेदन? देखें रिक्तियों का विवरण
BPSC Vacacy 2025: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने वर्ष 2026 के लिए लेखा परीक्षक (Auditor) के 102 पदों पर भर्ती की घोषणा की है। बीए, बीकॉम, बीएससी, सीए, आईसीडब्ल्यूए और एमबीए/पीजीडीएम डिग्री धारक उम्मीदवार 5 फरवरी से 26 फरवरी 2026 तक बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bihar.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। कौन कर सकता है आवेदन ऑडिटर पद के लिए उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से वाणिज्य, अर्थशास्त्र, सांख्यिकी या गणित विषय में स्नातक डिग्री (ऑनर्स या पास कोर्स) होना चाहिए। इसके अलावा एमबीए (वित्त), सीए, आईसीडब्ल्यूए और सीएस डिग्री धारक उम्मीदवार भी इस भर्ती के लिए आवेदन करने के पात्र हैं। आयु सीमा पदों के अनुसार अलग-अलग निर्धारित की गई है। 28 पदों (तालिका 1ए) के लिए 1 अगस्त 2025 तक न्यूनतम आयु 21 वर्ष होनी चाहिए, जबकि अधिकतम आयु सीमा यूआर पुरुषों के लिए 37 वर्ष, बीसी/ईबीसी (पुरुष/महिला) और यूआर महिला उम्मीदवारों के लिए 40 वर्ष तथा एससी/एसटी (पुरुष/महिला) उम्मीदवारों के लिए 42 वर्ष निर्धारित है। वहीं 74 पदों (तालिका 1बी) के लिए 01 अगस्त 2026 तक वही अधिकतम आयु सीमाएं लागू होंगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 29, 2026, 12:55 IST
BPSC Vacancy 2025: बिहार में निकली बीपीएससी ऑडिटर की भर्ती, कौन कर सकता है आवेदन? देखें रिक्तियों का विवरण #GovernmentJobs #National #SubahSamachar
