Brazil: ब्राजील के राष्ट्रपति ने भारत दौरे की पुष्टि की, अमेरिका जाने से पहले फरवरी में आएंगे नई दिल्ली

ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज इनासियो लूला डा सिल्वा ने सोमवार को अपने भारत दौरे की पुष्टि कर दी। उन्होंने बताया कि वे फरवरी में नई दिल्ली आएंगे। ब्राजीली राष्ट्रपति अमेरिका दौरे पर भी जाएंगे, लेकिन अभी उसकी तारीख तय नहीं है। अमेरिका दौरे से पहले लूला डा सिल्वा का भारत दौरा बेहद अहम माना जा रहा है। ब्राजीली राष्ट्रपति ने टेलीफोन पर ट्रंप से बात की ब्राजील के राष्ट्रपति ने सोशल मीडिया पर साझा एक पोस्ट में बताया कि उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से टेलीफोन पर बातचीत की। इस बातचीत में उनके और ट्रंप के बीच सहमति बनी है कि फरवरी में भारत और दक्षिण कोरिया के दौरे के बाद वे वॉशिंगटन का दौरा करेंगे। अपने पोस्ट में लूला ने लिखा, 'संयुक्त राज्य अमेरिका और ब्राजील की आर्थिक वृद्धि पूरे क्षेत्र के लिए सकारात्मक है। हमने पिछले कुछ महीनों में बने अच्छे संबंधों का स्वागत किया, जिसके परिणामस्वरूप ब्राजील के उत्पादों पर लगाए गए टैरिफ के एक महत्वपूर्ण हिस्से को हटा दिया गया।' ब्राजील के राष्ट्रपति ने कहा कि उन्होंने संगठित अपराध से निपटने में सहयोग को मजबूत करने पर जोर दिया। दोनों नेताओं के बीच मनी लॉन्ड्रिंग और हथियारों की तस्करी को रोकने के साथ-साथ आपराधिक समूहों की संपत्ति को फ्रीज करने और वित्तीय लेनदेन पर डेटा का आदान-प्रदान करने के मुद्दे पर भी सहमति बनी। भारत 2026 में ब्रिक्स शिखर बैठक की अध्यक्षता करने वाला है और ब्राजील भी इसका सदस्य है। इसमें शामिल होने के लिए अन्य शासनाध्यक्षों के अलावा लूला दा सिल्वा भी आने वाले हैं। लूला ब्रिक्स देशों के साथ अमेरिकी टैरिफ का जवाब देने के लिए चर्चा कर रहे हैं। ट्रंप, ब्रिक्स की आलोचना कर रहे हैं और उनका आरोप है कि ब्रिक्स देश अपनी-अपनी राष्ट्रीय मुद्रा के जरिए व्यापार से अमेरिकी डॉलर को कमजोर करने की कोशिश कर रहे हैं। ये भी पढ़ें-Trump Praises Venezuela:वेनेजुएला में सैकड़ों कैदियों की रिहाई; ट्रंप ने की तारीफ, बताया- बड़ी मानवीय पहल अमेरिकी टैरिफ के चलते दोनों देश व्यापार बढ़ाने पर कर रहे विचार अमेरिका द्वारा भारत और ब्राजील, दोनों देशों पर भारी टैरिफ लगाया गया है। टैरिफ के इस तनाव भरे माहौल में दुनिया के कई देश आपस में व्यापार के नए अवसर खोज रहे हैं। इन्हीं देशों में भारत और ब्राजील भी हैं, जो तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्थाएं हैं।इसी कड़ी में 7 अगस्त को भारतीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और ब्राजील के राष्ट्रपति लुईस इनासियो लूला दा सिल्वा के बीच फोन पर एक घंटे तक बातचीत हुई थी। अब ब्राजीली राष्ट्रपति भारत का दौरा कर रहे हैं जिसमें दोनों देशों के बीच अहम समझौतों पर सहमति बन सकती है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 27, 2026, 06:41 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Brazil: ब्राजील के राष्ट्रपति ने भारत दौरे की पुष्टि की, अमेरिका जाने से पहले फरवरी में आएंगे नई दिल्ली #World #International #Brazil #BrazilPresident #DonaldTrump #Tariff #LuizInacioLulaDaSilva #SubahSamachar