होटल में हो रही थी जिस्मफरोशी: नेता की सांठगांठ से चल रहा था देह व्यापार का धंधा, अब तक संचालिका नहीं आई हाथ
बरेली के होटल संभव में सेक्स रैकेट पकड़े जाने के 24 घंटे बाद भी पुलिस संचालिका व उसकी सहेली को गिरफ्तार नहीं कर सकी है। संदेह है कि नेता की सांठगांठ से होटल में काफी समय से जिस्मफरोशी हो रही थी। संचालिका इन्हीं नेताओं की शरण में बताई जा रही है। उसकी वजह से प्रतिष्ठित परिवार की साख पर दाग लग रहा है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: May 23, 2025, 12:48 IST
होटल में हो रही थी जिस्मफरोशी: नेता की सांठगांठ से चल रहा था देह व्यापार का धंधा, अब तक संचालिका नहीं आई हाथ #CityStates #Bareilly #CrimeNews #UpPolice #SubahSamachar