पाकिस्तानी घुसपैठिया गिरफ्तार: बॉर्डर क्रॉस कर पंजाब में घुसा, BSF ने पकड़ा, तलाशी में आमिर हुसैन से क्या मिला
पंजाब में भारत-पाक सीमा पर पाकिस्तानी घुसपैठिए पकड़ा गया है। गुसपैठिए को सरहद पर तैनात बीएसएफ के जवानों ने पकड़ा है। अमृतसर स्थित अटारी सेक्टर में सीमा सुरक्षा बल द्वारा एक घुसपैठिए को गिरफ्तार किया गया है। सीमा सुरक्षा बल 181 बटालियन के कंपनी कमांडर सुनील कुमार के अनुसार वह और उनकी टीम भी बीओपी अटारी में तैनात है। उनके जवानों ने कंटीली तार के नजदीक एक संदिग्ध व्यक्ति को देखा। व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो वह पाकिस्तानी निकला। पकड़े गए व्यक्ति की पहचान आमिर हुसैन निवासी कराची पाकिस्तान के रूप में की गई है। तलाशी लेने पर उसके कब्जे से कुछ दवाइयां मिली है। बिना पासपोर्ट और वीजा के दाखिल होने के आरोप में पुलिस के हवाले किया गया है। थाना घरिंडा की पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर लिया है और पूछताछ जारी है। फिरोजपुर में पाकिस्तान ड्रोन से आई 7 किलो हेरोइन पकड़ी, तस्कर गिरफ्तार बीएसएफ ने सरहद से सात किलो हेरोइन व ड्रोन समेत एक तस्कर को काबू किया है। पाकिस्तान से बड़े ड्रोन के माध्यम हेरोइन की खेप आई थी। बीएसएफ अधिकारियों के मुताबिक फिरोजपुर के ब्लॉक ममदोट के गांव झुग्गे किशोर सिंह वाला (जेके सिंह वाला) में पाकिस्तानी तस्करों ने बड़े ड्रोन के माध्यम हेरोइन के 12 पैकेट आसमान से फेंके थे। बीएसएफ ने ड्रोन की आवाज सुनकर उसे किसी तरह आधुनिक यंत्रों से आसमान से जमीन पर गिरा दिया। बारह पैकेटों में हेरोइन का वजन छह किलो 86 ग्राम था। इसी तरह बीएसएफ ने फाजिल्का के गांव वजीदा के खेत से हेरोइन का एक पैकेट बरामद किया। इसमें 536 ग्राम हेरोइन थी। इसके अलावा बीएसएफ ने गांव अटारी के खेत में से पैकेट उठाते एक व्यक्ति को काबू किया है। पैकेट में 490 ग्राम हेरोइन थी। यह भी पढ़ें:Punjab Flood:बाढ़ में फंसे लोगों की जान बचा रहा सेना का ये खास वाहन, जानिए ATOR N-1200 की खासियत
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 28, 2025, 21:00 IST
पाकिस्तानी घुसपैठिया गिरफ्तार: बॉर्डर क्रॉस कर पंजाब में घुसा, BSF ने पकड़ा, तलाशी में आमिर हुसैन से क्या मिला #Crime #Amritsar #Chandigarh-punjab #AttariBorder #PakistaniIntruder #PunjabBorder #SubahSamachar