बुढि़याघाट हादसा: दोस्त समेत डूब गया था पीएसी जवान, मिल गया था एक शव…50 घंटे बाद दूसरा भी ढूंढ निकाला
कानपुर में जाजमऊ के बुढ़िया घाट में शुक्रवार की देर शाम दोस्त संग पीएसी जवान गंगा में डूब गया था। पुलिस ने एक युवक के शव को थोड़ी देर बाद ढूंढ निकाला। वहीं, पीएसी जवान का शव नहीं मिल पाया था। रविवार सुबह से ही सर्च अभियान चलाया गया, जिसमें लापता जवान का शव चार किलोमीटर दूर शेखपुर गांव में लगभग पचास घंटे बाद मिला मिली जानकारी के अनुसार, यशोदानगर निवासी शिवा शुक्ला की (26) फतेहपुर में 12 बटालियन पीएसी में तैनाती है। वर्तमान में वह 37वीं वाहिनी पीएसी के सेक्टर कार्यालय से संबद्ध है। शुक्रवार की शाम को होली खेलने के बाद शिवा अपने दोस्तों ज्ञानेंद्र यादव उर्फ गोलू (25), छोटू, आलोक शुक्ला और अष्टू के साथ जाजमऊ के सिद्धनाथ मंदिर में दर्शन गया था।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 16, 2025, 14:53 IST
बुढि़याघाट हादसा: दोस्त समेत डूब गया था पीएसी जवान, मिल गया था एक शव…50 घंटे बाद दूसरा भी ढूंढ निकाला #CityStates #Kanpur #KanpurNews #KanpurCrimeNews #KanpurPolice #BudhiyaghatAccident #SubahSamachar