Jalandhar: बैंक के सिक्योरिटी गार्ड की बंदूक गिरने से चलीं दो गोलियां, CCTV फुटेज में पूरी घटना कैद
जालंधर में लक्ष्मी सिनेमा के पास ओल्ड रेलवे रोड पर स्थित पंजाब नेशनल बैंक के सिक्योरिटी गार्ड के हाथ से अचानक दोनाली जमीन पर गिरने से दो गोलियां चल गई। इस दौरान मौके पर मौजूद लोगों को गोलियों के छर्रे लग गए। हालांकि सभी का बचाव हो गया।घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि सिक्योरिटी गार्ड सहित अन्य कर्मी जैसे ही गाड़ी में बैठने लगते है तो सिक्योरिटी गार्ड के हाथ से दोनाली गिर जाती है। दोनाली जमीन पर गिरने से लगातार दो फायर होते है। वहीं एक कर्मी छर्रे लगने से घायल हो जाता है और सभी दोबारा बैंक के अंदर जाने लगते है। चश्मदीद ने बताया कि सिक्योरिटी गार्ड गाड़ी से उतरकर जाने लगा तो उसकी हाथ से दोनाली गिरने से दो फायर हुए। वह पास से गुजर रहा था, लेकिन उसका बचाव हो गया। उसके हल्के छर्रे लगे। वहीं बैंक में गए एक व्यक्ति को छर्रे लगे है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और मामले की जांच में जुट गई। पुलिस का कहना है कि घटना में जानी नुकसान होने से बचाव रहा है। मामले का जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: May 06, 2025, 12:20 IST
Jalandhar: बैंक के सिक्योरिटी गार्ड की बंदूक गिरने से चलीं दो गोलियां, CCTV फुटेज में पूरी घटना कैद #Crime #Jalandhar #JalandharBank #Firing #PunjabNationalBank #SubahSamachar