Kangra News: ओवरटेक करते बस ने बाइक को मारी टक्कर, तीन घायल

राजा का तालाब (कांगड़ा)। पुलिस थाना नूरपुर के तहत तलाड़ा बाजार में शुक्रवार दोपहर करीब 1ः00 बजे एक निजी बस और बाइक के बीच टक्कर हो गई। हादसे में बाइक सवार तीन लोग घायल हो गए।जानकारी के अनुसार शुक्रवार दोपहर लगभग दोपहर करीब एक बजे राजा का तालाब की तरफ से जसूर की ओर एक निजी बस जा रही थी। इस दौरान जैसे ही बस तलाड़ा बाजार में पहुंची तो चालक ने एक ट्रैक्टर को ओवरटेक करने की कोशिश की और बस ने बाइक को टक्कर मार दी। इससे बाइक सवार युवराज, उसकी मां सुनीता कुमार और बच्चा रिहान गंभीर रूप से घायल हो गए। बस की टक्कर के बाद एक पेड़ भी गिर गया, हालांकि सौभाग्य से पेड़ की चपेट में कोई नहीं आया।घायलों को स्थानीय राजा का तालाब स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से उन्हें नागरिक अस्पताल नूरपुर रेफर कर दिया गया। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस थाना नूरपुर की टीम घटनास्थल पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। डीएसपी नूरपुर विशाल वर्मा ने कहा कि घटना के संबंध में मामला दर्ज कर लिया है। जांच की जा रही है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 15, 2025, 17:05 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kangra News: ओवरटेक करते बस ने बाइक को मारी टक्कर, तीन घायल #KangraNews #TodayKangraNews #KangraHindiNews #SubahSamachar