Biz Updates: पहली छमाही में GDP वृद्धि 7.6 % रहने का अनुमान; RBI ने कहा- महंगाई के अनुमान में कोई पक्षपात नहीं
भारतीय रिजर्व बैंक के महंगाई के पूर्वानुमान में कोई व्यवस्थित पूर्वाग्रह नहीं है। यह विशेष तरीके से पक्षपाती नहीं है। केंद्रीय बैंक की डिप्टी गवर्नर पूनम गुप्ता ने कार्यक्रम में कहा, केंद्रीय बैंक अपने मुद्रास्फीति पूर्वानुमानों पर पहुंचने के लिए विभिन्न मॉडलों और विशेषज्ञ चर्चाओं का उपयोग करता है। अनुमानों का गलत होना एक वैश्विक घटना है। गुप्ता ने कहा, मुद्रास्फीति पूर्वानुमान को लेकर चिंताएं संख्या के अति-अनुमान से उत्पन्न होती हैं। हर अनुमान में पूर्वानुमान त्रुटियों का जोखिम होता है। ऐसा कोई भी पूर्वानुमानकर्ता नहीं है जो हर बार सही हो। केंद्रीय बैंक भुगतान संतुलन के आंकड़े मासिक आधार पर जारी करने पर भी विचार हो रहा है। अभी यह तिमाही आधार पर जारी होता है। ब्याज दरों में कटौती अर्थव्यवस्था के लिए मददगार होती और संभवतः अमेरिकी टैरिफ का प्रभाव कम होता। गुप्ता ने कहा, उपभोक्ता मूल्य मुद्रास्फीति (सीपीआई) पर सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय के आगामी संशोधन भारतीय रिजर्व बैंक के लिए मददगार होंगे। पहली छमाही में 7.6% रहेगी जीडीपी वृद्धि दर नई दिल्ली। चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही में अर्थव्यवस्था की वृद्धि दर 7.6 प्रतिशत रहने का अनुमान है। आईसीआईसीआई बैंक की रिपोर्ट के अनुसार, दो तिमाहियों में आर्थिक गतिविधियां मजबूत बनी रहीं। इन्हें मजबूत विनिर्माण, सेवाओं और सरकारी खर्च का समर्थन मिला। कम निर्यात और सरकारी पूंजीगत खर्च की धीमी गति के कारण दूसरी छमाही में विकास की गति 6.4 फीसदी तक धीमी हो सकती है। एजेंसी आईएलएंडएफएस ने चुकाया 48,463 करोड़ नई दिल्ली। कर्ज में डूबे आईएलएंडएफएस समूह ने सितंबर तक लेनदारों को 61,000 करोड़ रुपये के कुल ऋण समाधान लक्ष्य में से 48,463 करोड़ चुका दिया है। दिवाला अपीलीय न्यायाधिकरण में दायर रिपोर्ट के अनुसार, मार्च तक चुकाए गए 45,281 करोड़ से यह 7 फीसदी अधिक है। आईएलएंडएफएस ने 99,355 करोड़ के कर्ज में से 61,000 करोड़ चुकाने का लक्ष्य रखा है। एजेंसी सलाहकारों की शैक्षणिक योग्यता में सेबी की ढील नई दिल्ली। बाजार नियामक सेबी ने निवेश सलाहकारों और शोध विश्लेषकों के लिए शैक्षणिक योग्यता मानदंडों में ढील दी है। इससे किसी भी विषय से स्नातक उम्मीदवार पंजीकरण के लिए आवेदन कर सकेंगे। अभी पंजीकरण के लिए वित्त, व्यवसाय प्रबंधन, वाणिज्य, अर्थशास्त्र या पूंजी बाजार जैसे संबंधित क्षेत्रों में स्नातक या स्नातकोत्तर डिग्री जरूरी है। एजेंसी सऊदी में तांबा-सोना का उत्पादन करेगी वेदांता नई दिल्ली। भारत में तांबा उत्पादन करने वाली वेदांता अब सऊदी अरब में भी तांबा और सोना निकालेगी। यह पहली बार होगा कि कोई भारतीय कंपनी सऊदी अरब में दो अरब डॉलर का निवेश करके वहां तांबा रिफाइनरी स्थापित करने जा रही है। कंपनी को हाल में सऊदी अरब से लाइसेंस मिला है। कंपनी की योजना अगले वित्त वर्ष तक कॉपर रॉड यूनिट शुरु करने की है। एजेंसी
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 27, 2025, 05:47 IST
Biz Updates: पहली छमाही में GDP वृद्धि 7.6 % रहने का अनुमान; RBI ने कहा- महंगाई के अनुमान में कोई पक्षपात नहीं #BusinessDiary #National #Business #BusinessUpdates #BusinessNewsInHindi #SubahSamachar
