Biz Updates: एयर इंडिया ने तेल अवीव जाने वाली फ्लाइट 8 मई तक रद्द की; रुपये की कीमत में 8 पैसे की गिरावट दर्ज
वैश्विक बाजारों में बढ़ी मांग से दिल्ली सराफा बाजार में सोना सोमवार को 550 रुपये महंगा होकर 97,350 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। हालांकि, चांदी 400 रुपये सस्ती होकर 96,700 रुपये प्रति किलो के भाव रही। वैश्विक बाजारों में सोना 3,280 डॉलर प्रति औंस और चांदी 32.41 डॉलर प्रति औंस कारोबार कर रही थी। हाल के समय में सोने ने एक लाख रुपये के भाव को पार कर लिया था।रुपया 24 पैसा मजबूत होकर 84.33 पर:कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट और वैश्विक शेयर बाजारों में तेजी से डॉलर की तुलना में रुपया 24 पैसा मजबूत होकर 84.33 पर पहुंच गया। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया 84.45 पर खुला था। दिन में यह 84.10 से 84.47 के बीच कारोबार करता रहा। आरबीआई ने छह माह में 25 टन सोना खरीदा, कुल भंडार 879.59 टन भारतीय रिजर्व बैंक यानी आरबीआई ने अक्तूबर, 2024 से मार्च, 2025 के बीच 25 टन सोना खरीदा है। इसके साथ ही केंद्रीय बैंक के पास सोने का कुल भंडार 879.59 टन हो गया है। सितंबर, 2024 के अंत तक यह 854.73 टन था।आरबीआई ने सोमवार को बताया, 2024-25 के दौरान कुल 57 टन सोना खरीदा है। इस दौरान सोने की कीमतों में 30 फीसदी का इजाफा हुआ है। पिछले सात वर्षों में यह सबसे अधिक वृद्धि है। आरबीआई ने स्थानीय स्तर पर 511.99 टन सोना रखा है। 348.62 टन सोना बैंक ऑफ इंग्लैंड और बैंक फॉर इंटरनेशनल सेटलमेंट्स (बीआईएस) के पास सुरक्षित है। 18.98 टन सोना जमा के रूप में है। वैश्विक स्तर पर देशों के बीच तनाव बढ़ने के कारण भारत ने पिछले साल इंग्लैंड से बड़े पैमाने पर सोना वापस लाया था। उस समय विदेशी मुद्रा संकट से निपटने के लिए भारत को अपने सोने का एक बड़ा हिस्सा गिरवी रखना पड़ा था।
- Source: www.amarujala.com
- Published: May 06, 2025, 02:46 IST
Biz Updates: एयर इंडिया ने तेल अवीव जाने वाली फ्लाइट 8 मई तक रद्द की; रुपये की कीमत में 8 पैसे की गिरावट दर्ज #IndiaNews #National #SubahSamachar