Amritsar News: धोखाधड़ी के आरोप में कारोबारी सुरिंदर सिंह रियात गिरफ्तार, भेजा जेल

-गुरु नानक पब्लिक स्कूल सराभा नगर के प्रबंधक समिति अध्यक्ष भी हैं रियात---लुधियाना। सराभा नगर पुलिस ने प्रॉपर्टी मामले में धोखाधड़ी के आरोप में प्रमुख उद्योगपति और गुरु नानक पब्लिक स्कूल प्रबंधक समिति के अध्यक्ष सुरिंदर सिंह रियात को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया और उन्हें जेल भेज दिया। उनके भाई जसवीर सिंह रियात की भी तलाश की जा रही है, जो इस मामले में नामजद आरोपी हैं।जानकारी के अनुसार मामला 2011 का है, जब चमकौर सिंह ने आरोप लगाया कि रियात और उनके सहयोगियों ने स्कूल की 7.5 एकड़ जमीन बेचने का वादा निभाया नहीं। शिकायतकर्ता ने जमीन के बदले में 1.88 करोड़ रुपये भुगतान किए और तीन संपत्तियां ट्रांसफर कीं, लेकिन रियात ने जमीन हस्तांतरित नहीं की। पहली एफआईआर मध्यस्थता के बाद अगस्त 2022 में वापस ले ली गई थी। लेकिन आरोप है कि सुरिंदर और जसवीर रियात ने समझौते की शर्तों का पालन नहीं किया और पैसे व जमीन वापस नहीं की।पुलिस की कार्रवाई: थाना सराभा नगर के सब-इंस्पेक्टर आदित्य शर्मा ने बताया कि सुरिंदर सिंह रियात को आईपीसी की धारा 420 के तहत गिरफ्तार किया गया है। बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की छापेमारी जारी है। मामले की जांच एडीसीपी द्वारा की गई थी, जिन्होंने पुष्टि की कि रियात ने भूमि ट्रांसफर और समझौते की शर्तों का पालन नहीं किया। सुरिंदर सिंह रियात की गिरफ्तारी से इस विवाद में नए मोड़ की उम्मीद है। संवाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 08, 2025, 20:53 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Amritsar News: धोखाधड़ी के आरोप में कारोबारी सुरिंदर सिंह रियात गिरफ्तार, भेजा जेल #BusinessmanSurinderSinghRiyatArrestedOnFraudCharges #SentToJail #SubahSamachar