PET Exam: दूर सेंटर, गोमती सवा दो घंटे हुई लेट....250 छात्रों के लिए बंद हुए परीक्षा केंद्र के गेट
गोमती एक्सप्रेस सवा दो घंटे लेट अलीगढ़ पहुंची। इसका निर्धारित समय 12-08 है लेकिन यह एक्सप्रेस 2-21 पर आई। कानपुर, रायबरेली, ईटावा, कन्नौज, एटा, हाथरस, फतेहपुर, बांदा और प्रतापगढ़ से प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी) देने पहुंचे छात्रों ने ट्रेन से उतरते ही अपने केंद्रों पर पहुंचने के लिए दौड़ लगा दी। जिसे जो भी सवारी मिली उस पर ही बैठ गया। इनमें 42 छात्रों का परीक्षा केंद्र अलबरकात पब्लिक स्कूल था। जहां पहुंचते पहुंचते इन्हें 2-46 तक का समय हो गया। उस समय तक परीक्षा केंद्र के गेट बंद हो चुके थे। यह काफी गिड़गिड़ाए लेकिन प्रवेश नहीं मिल सका। इसी प्रकार अलग अलग सेंटरों पर 450 अभ्यर्थी ऐसे थे जो देरी से पहुंचे। जिनमें गोमती एक्सप्रेस के लेट होने से 250 अभ्यर्थी निराश होकर लौट गए। 6 सितंबर को दूसरी पाली में दोपहर तीन से शाम पांच बजे तक प्रारंभिक अर्हता परीक्षा थी। अलीगढ़ में गोमती एक्सप्रेस से आने वाले अभ्यर्थियों की संख्या करीब 250 थी। लेकिन यह ट्रेन सवा दो घंटे की देरी से पहुंची। प्लेटफॉर्म नंबर-चार पर ट्रेन रुकते ही परीक्षार्थियों ने बाहर की ओर दौड़ लगा दी। ई-रिक्शा में बैठकर परीक्षार्थी अलग-अलग दिशाओं में केंद्रों के लिए रवाना हो गए। इधर, केंद्रों पर 2:45 बजे के बाद प्रवेश रोक दिया गया। इसके बाद पहुंचने वाले अभ्यर्थियों को प्रवेेश नहीं मिला। अभ्यर्थी ट्रेन लेट होने की बात कहकर रोते-गिड़गिड़ाते रहे लेकिन जिम्मेदारों ने बायोमीट्रिक डिवाइस लॉक होने की बात कहकर प्रवेश करने से रोक दिया। अलबरकात पब्लिक, कृष्णा इंटरनेशनल स्कूल, जनता इंटर कॉलेज छेरत, विजडम पब्लिक स्कूल, ब्रिलिएंट पब्लिक स्कूल, आयशा तरीन समेत अन्य केंद्रों पर भी 150 से अधिक अभ्यर्थियों की परीक्षा छूट गई। ये सभी कानपुर, रायबरेली, ईटावा, कन्नौज, एटा, हाथरस, फतेहपुर, प्रतापगढ़ से गोमती एक्स्प्रेस से परीक्षा देने आए थे। गोमती ट्रेन लेट हो गई। जैसे-तैसे परीक्षा केंद्र पर दोपहर 2:40 बजे पहुंचे। केंद्र पर जिम्मेदार लोगों से विनती भी की, लेकिन मुझे प्रवेश नहीं दिया। - कौशलेंद्र, कानपुर गोमती ट्रेन में परीक्षा देने वाले एक हजार से ज्यादा परीक्षार्थी थे। जिनका केंद्र नजदीक था, वह पहुंच गए। जिनका दूर था, वह परीक्षा देने से वंचित रह गए। - पंकज, कन्नौज सुबह 9:40 बजे परीक्षा केंद्र पर आ गया था, जब तक गेट खुला हुआ था। वहां पर मौजूद लोगों ने कहा कि मोबाइल बाहर जमा कर आओ। सड़क पार कर एक दुकानदार के यहां मोबाइल जमा करके आया, तो देखा गेट बंद था। बहुत प्रार्थना की, लेकिन एंट्री नहीं दी। - विकास बाबू, कानपुर रोडवेज बस से सारसौल बस अड्डे आ गया था। परीक्षा केंद्र तक आने के लिए ई-रिक्शा पर बैठ गया। मसूदाबाद, रसलगंज और फिर गांधीपार्क चौराहा पर लगे जाम में फंस गया। जैसे-तैसे परीक्षा केंद्र पहुंचा, लेकिन बताया गया कि देरी की वजह से अब एंट्री नहीं मिलेगी। - अमन, दिल्ली परीक्षा देने के लिए केंद्र पहुंचना था। बस ने शहर में 9:10 बजे पहुंचा दिया। रास्ते में कई बार जाम में ई-रिक्शा फंस गया और केंद्र पर पहुंचने में देरी हो गई। बस अड्डे से केंद्र तक पहुंचने में 30 मिनट लग गए। - जिग्नेश यादव, इटावा
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 07, 2025, 08:16 IST
PET Exam: दूर सेंटर, गोमती सवा दो घंटे हुई लेट....250 छात्रों के लिए बंद हुए परीक्षा केंद्र के गेट #CityStates #Aligarh #PetExam #Pet #AligarhNews #GomtiExpress #SubahSamachar