Bageshwar News: पौड़ीबैंड के पास कार पलटी, तीन घायल
बागेश्वर। अल्मोड़ा से उत्तरायणी का मेला देखने आ रहे यात्रियों की कार जिला मुख्यालय के नजदीक पौड़ी बैंड में सड़क पर पलट गई। हादसे में दो महिलाओं समेत तीन लोग घायल हो गए। घायलों का जिला अस्पताल में उपचार किया गया। सोमवार को अल्मोड़ा के शैल गांव से लोग एक कार में सवार होकर बागेश्वर उत्तरायणी मेला देखने आ रहे थे। सुबह करीब 11 बजे कार जिला मुख्यालय के नजदीक पौड़ी बैंड के पास पहुंची थी कि अचानक कार के ब्रेक ने काम करना बंद कर दिया। कार सड़क पर पलट गई। हादसे में शैल गांव निवासी नरेश शर्मा (55), प्रतिभा शर्मा (52) और आनंदी कांडपाल (75) घायल हो गईं। घायलों को 108 वाहन से जिला अस्पताल भेजा गया। वाहन में चालक समेत पांच लोग बैठे थे। तीनों घायलों को हल्की चोटें आई थी। प्राथमिक इलाज के बाद डॉक्टरों ने तीनों को छुट्टी दे दी। सड़क पर कार पलटने से सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने सड़क से कार को हटवाया। तब जाकर यातायात बहाल हुआ।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 16, 2023, 23:45 IST
Bageshwar News: पौड़ीबैंड के पास कार पलटी, तीन घायल #Accident #SubahSamachar