कालका-शिमला हाइवे पर हादसा: ट्रक से टकराई कार, दो युवकों की मौत, एक दिन पहले शुभम बना था जुड़वा बच्चों का पिता
कालका-शिमला हाईवे पर बुधवार को बड़ा हादसा हुआ है। पंचकूला सूरजपुर के नजदीक कालका-शिमला हाईवे पर एक कार की ट्रक के साथ टक्कर हो गई। हिमाचल नंबर की कार पर तीन लोग सवार थे। हादसे में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं तीसरा युवक घायल है, जिसका इलाज चल रहा है। यह हादसा बुधवार दोपहर लगभग 1.30 बजे हुआ है। मृतकों में विशाल उर्फ बिन्नी (35) और शुभम (32) की मौत हुई है। वहीं घायल युवक राजेश है। उसे पंचकूला के सेक्टर-6 स्थित सिविल अस्पताल में भर्ती किया गया है। घटना की जानकारी मृतकों के परिवार वालों को दे दी गई। जानकारी के अनुसार शुभम एक दिन पहले ही पिता बना था। उसकी पत्नी ने जुड़वा बच्चों को जन्म दिया था। शुभम की पत्नी राजपुरा में अपने मायके में है। शुभम अपने दोस्तों के साथ पत्नी और बच्चों से मिलने राजपुरा जा रहा था। तीनों युवक कार में सवार होकर राजपुरा के लिए जा रहे थे तभी ये हादसा हो गया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: May 07, 2025, 15:13 IST
कालका-शिमला हाइवे पर हादसा: ट्रक से टकराई कार, दो युवकों की मौत, एक दिन पहले शुभम बना था जुड़वा बच्चों का पिता #Crime #Panchkula #Chandigarh-haryana #ShimlaKalkaHighway #Accident #SubahSamachar