Kanpur: कार्डियोलॉजी इंस्टीट्यूट के शोधों से हुआ खुलासा, खुरदरी सतह वाली नसों में थक्के से पड़ रहा हार्ट अटैक

हृदय में खून ले जाने वाली नसों की अंदरूनी सतह खुरदरी हो रही है। सतह का यह खुरदरापन खून के बहाव की गति कम कर रहा है। खून के बहाव में रुकावट से थक्का जमता है। जाड़े में नसों के सिकुड़ने की वजह से नसों का रास्ता और संकरा हो जाता है। इसी से थक्का जमने के बाद अचानक हार्ट अटैक पड़ रहा है। एलपीएस कार्डियोलॉजी इंस्टीट्यूट में हुए शोधों में इसका खुलासा हुआ है। शोध रिपोर्ट से पता चला है कि कोरोना संक्रमित लोगों की नसों की सतहों में खुरदरापन बढ़ा है। यह समस्या रोगियों की नसों के अंदर सूजन आने से होती है। कोरोना ठीक होने के बाद भी नसों में दिक्कत बनी रहती है और उन्हें पता नहीं चलता।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 07, 2023, 19:24 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kanpur: कार्डियोलॉजी इंस्टीट्यूट के शोधों से हुआ खुलासा, खुरदरी सतह वाली नसों में थक्के से पड़ रहा हार्ट अटैक #CityStates #Kanpur #CardiologyInstitutesResearch #HeartIssuesAfterCovid #BloodClotsInVeins #HeartAttackSymptoms #HeartAttack #SubahSamachar