CBI: पेट्रोलियम एवं विस्फोटक सुरक्षा संगठन का मुख्य विस्फोटक नियंत्रक गिरफ्तार, 26 लाख की रिश्वत का मामला
सीबीआई ने रिश्वतखोरी के एक मामले में पेट्रोलियम एवं विस्फोटक सुरक्षा संगठन (पीईएसओ), नवी मुंबई के संयुक्त मुख्य विस्फोटक नियंत्रक राजेंद्र रावत को गिरफ्तार किया है। इनके साथ ही राहुल बचते नाम के एक निजी व्यक्ति को भी हिरासत में लिया गया है। सीबीआई ने 9 लाख रुपये की रिश्वत का राज खोल दिया है। आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए सीबीआई ने जाल बिछाया सीबीआई ने निजी सलाहकारों और एजेंटों के साथ मिलकर संयुक्त मुख्य विस्फोटक नियंत्रक द्वारा कथित तौर पर बड़े पैमाने पर किए गए भ्रष्टाचार के बारे में सूत्रों से मिली जानकारी के आधार पर यह मामला दर्ज किया है। प्राप्त जानकारी के आधार पर, सीबीआई द्वारा आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए एक जाल बिछाया गया। इस कार्रवाई के दौरान, एक निजी व्यक्ति को आरोपी अधिकारी के आवास पर एक पैकेज पहुंचाते हुए पकड़ा गया है। बेहिसाबी नकदी भी बरामद की गई पूछताछ करने पर, आरोपी (निजी व्यक्ति) ने आरोपी अधिकारी की पत्नी को 9 लाख रुपये की रिश्वत देने की बात कबूल की। उक्त राशि के साथ-साथ 7.5 लाख रुपये की अतिरिक्त बेहिसाबी नकदी भी परिसर से बरामद की गई, जिसका स्रोत स्पष्ट नहीं हो सका। दोनों राशियांजब्त कर ली गईं। इसके अलावा, आरोपी अधिकारी के कार्यालय की तलाशी के दौरान, एक अन्य एजेंट ने अवैध रिश्वत के रूप में 8 लाख रुपये लाने की बात स्वीकार की। यह नकदी उसके वाहन से बरामद की गई। आवास और कार्यालय से लगभग 26 लाख रुपये बरामद साथ ही आरोपी अधिकारी के कार्यालय में मौजूद एक आर्किटेक्ट ने एक अन्य लोक सेवक के लिए 1.5 लाख रुपये की रिश्वत लाने की बात स्वीकार की। यह राशि भी जब्त कर ली गई। कुल मिलाकर, आरोपी लोक सेवक के आवास और कार्यालय से लगभग 26 लाख रुपये, जिसमें दी गई रिश्वत और अस्पष्टीकृत नकदी शामिल है, बरामद किए गए हैं। ठाणे की विशेष सीबीआई अदालत में पेशी चैट और पीईएसओ आवेदनों की सूची सहित कई आपत्तिजनक दस्तावेज भी जब्त किए गए हैं। दोनों आरोपियों को आज ठाणे की विशेष सीबीआई अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें 01-10-2025 तक सीबीआई के रिमांड पर भेजा गया है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 27, 2025, 17:50 IST
CBI: पेट्रोलियम एवं विस्फोटक सुरक्षा संगठन का मुख्य विस्फोटक नियंत्रक गिरफ्तार, 26 लाख की रिश्वत का मामला #IndiaNews #National #SubahSamachar