CBI: जालसाजी और धोखाधड़ी में वांछित मुनव्वर खान को भारत लाया गया; कुवैत से आते ही सीबीआई ने हिरासत में लिया

जालसाजी और धोखाधड़ी के मामले में वांछित मुनव्वर खान को वापस भारत ले आया गया है। सीबीआई की टीम ने भारी मक्कत के बाद उसे कुवैत से भारत प्रत्यर्पित करवाने में सफलता पाई। सीबीआई की ओर से जारी बयान के मुताबिक, केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने इंटरपोल चैनलों के जरिए कुवैत से मुनव्वर खान की वापसी को लेकर तालमेल किया। मुनव्वर खान जालसाजी और धोखाधड़ी के मामले में सीबीआई का वांछित अपराधी है। सीबीआई की अंतरराष्ट्रीय पुलिस सहयोग इकाई (आईपीसीयू) ने विदेश मंत्रालय और एनसीबी-कुवैत की मदद से रेड नोटिस के तहत वांछित मुनव्वर खान को 11 सितंबर 2025 को सफलतापूर्वक भारत वापस लाने में सफल रही। मुनव्वर खान को कुवैत पुलिस की एक टीम कुवैत से हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर लाई। सीबीआई, एसटीबी, चेन्नई की एक टीम ने 11 सितंबर को हवाई अड्डे पर उसे हिरासत में ले लिया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 11, 2025, 08:37 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
India news National



CBI: जालसाजी और धोखाधड़ी में वांछित मुनव्वर खान को भारत लाया गया; कुवैत से आते ही सीबीआई ने हिरासत में लिया #IndiaNews #National #SubahSamachar