Panchkula: पंजाब के पूर्व डीजीपी मुस्तफा के घर पहुंची सीबीआई की टीम, अकील के कमरे की फिर तलाशी
चंडीगढ़ सीबीआई की स्पेशल क्राइम ब्रांच टीम पंजाब के पूर्व डीजीपी मोहम्मद मुस्तफा के पंचकूला स्थित सेक्टर-4 मनसा देवी काॅम्पलेक्स उनके घर पहुंची। दोपहर करीब 2 बजे पहुंची सीबीआई की टीम ने घर में करीब तीन घंटे तक जांच की। सीबीआई की स्पेशल क्राइम ब्रांच टीम के साथ पंचकूला पुलिस, एसआईटी और फॉरेंसिक टीम भी थी। मोहम्मद मुस्तफा के बेटे अकील अख्तर की संदिग्ध हालात में मौत के मामले में घर के अंदर सीबीआई ने दोबारा से जांच की। इसके लिए घर के अंदर क्राइम सीन को रिक्रिएट किया गया। जब यह घटना हुई थी उस समय अकील के कमरे व घर से फाॅरेंसिक टीम ने डायरी समेत जो भी सामान बरामद किया था उन सभी जगहों की सीबीआई की स्पेशल क्राइम ब्रांच टीम ने दोबारा जांच की। घर में उस समय जो लोग मौजूद थे उन सभी से सीबीआई के अफसरों ने सवाल-जवाब किए गए। सीबीआई की टीम ने घर के किचन से लेकर स्टोर रूम, वॉशरूम व हर कोने की तलाशी ली। बताया जा रहा है कि जांच के दौरान सीबीआई के अफसरों ने आठ लोगों की सूची तैयार की है जिन्हें अब समन कर पूछताछ के लिए चंडीगढ़ सेक्टर-30 सीबीआई कार्यालय बुलाया जाएगा। सीबीआई की स्पेशल क्राइम ब्रांच टीम ने घर के अंदर और लॉन एरिया से लेकर सभी जगहों की जांच की लेकिन कोई सुराग नहीं लगा। हालांकि सीबीआई ने कुछ लोगों से मौके पर पूछताछ की है। अधिकारियों के अनुसार अकील और उसके परिवार के साथ पहले भी कई झगड़े होते रहने की बात सामने आई है। सीबीआई ने 6 नवंबर को इस मामले में अलग से एफआईआर दर्ज की थी। इसमें सीबीआई ने हत्या और आपराधिक साजिश के तहत पूर्व डीजीपी मुस्तफा, पूर्व मंत्री रजिया सुल्ताना, अकील की पत्नी और बहन के खिलाफ मामला दर्ज किया था। सुरक्षा कर्मियों, नौकरों से भी पूछताछ जांच अधिकारियों ने घर के कई हिस्सों का निरीक्षण किया। घर पर मौजूद सुरक्षा कर्मियों, घरेलू नौकरों और संबंधित कर्मचारियों से भी सीबीआई ने मौके पर पूछताछ की। सीबीआई ने घर के सीसीटीवी फुटेज, कॉल रिकॉर्ड और पहले से जुटाए गए साक्ष्यों के आधार पर कई प्रश्न पूछे। सीबीआई टीम लगभग दो घंटे की कार्रवाई के बाद मुस्तफा के घर से वापस लौटी। 16 अक्तूबर की रात मोहम्मद मुस्तफा के घर पर उनका बेटा अकील अख्तर बेसुध हालत में मिला था, जिसके तुरंत बाद उसे इलाज के लिए सेक्टर 6 नागरिक अस्पताल ले जाया गया। जहां पर पुलिस ने उसे मृत घोषित कर दिया। 17 अक्टूबर की सुबह पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। पंजाब के मलेरकोटला निवासी शमशुद्दीन चौधरी की शिकायत और सोशल मीडिया पर अकील अख्तर की वीडियो के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। जांच के लिए एसआईटी बना दिया। कुछ समय बाद जांच सीबीआई को देने की सिफारिश की थी। सीबीआई ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 15, 2025, 09:39 IST
Panchkula: पंजाब के पूर्व डीजीपी मुस्तफा के घर पहुंची सीबीआई की टीम, अकील के कमरे की फिर तलाशी #Crime #Panchkula #Chandigarh #Cbi #FormerPunjabDgpMohammadMustafa #SubahSamachar
