हरियाणा के गांवों में विकास को मिलेगी रफ्तार: केंद्र सरकार ने जारी किए करोड़ों रुपये, इन जिलों में होंगे खर्च
केंद्र सरकार ने हरियाणा के ग्रामीण इलाकों को सशक्त बनाने के लिए पंचायती राज संस्थाओं (ग्रामीण स्थानीय निकाय) को 195.12 करोड़ की पहली किस्त जारी कर दी है। यह राशि 15वें वित्त आयोग (एक्सवी वित्त आयोग) की अनटाइड ग्रांट्स के रूप में वित्त वर्ष 2025-26 के लिए दी गई है। यह फंड हरियाणा के 18 जिला परिषदों, 134 ब्लॉक समितियों और 6,164 ग्राम पंचायतों को मिलेगा। इसी तरह गुजरात को दूसरी किस्त में 522.20 करोड़ रुपये और पहली किस्त में बकाया 13.59 करोड़ रुपये ग्रांट जारी किए गए हैं। पंचायती राज मंत्रालय और जल शक्ति मंत्रालय की सिफारिश पर यह राशि वित्त मंत्रालय ने जारी की है। केंद्र सरकार का उद्देश्य है कि ग्राम पंचायतें अपनी स्थानीय प्राथमिकताओं के अनुसार योजनाएं बनाएं और गांव-स्तर पर बुनियादी ढांचे, स्वच्छता और जल प्रबंधन के क्षेत्र में ठोस काम करें। इस फंड से हरियाणा के गांवों में बुनियादी सुविधाओं के साथ-साथ ग्रामीण अर्थव्यवस्था को भी मजबूती मिलेगी। इन जिलों में खर्च होगी राशि हरियाणा के अंबाला, पंचकूला, कुरुक्षेत्र, कैथल, करनाल, यमुनानगर, पानीपत, सोनीपत, रोहतक, झज्जर, भिवानी, चरखी दादरी, हिसार, फतेहाबाद, सिरसा, महेंद्रगढ़, रेवाड़ी और नूंह को अनुदान जारी किया गया है। हर जिले में राशि का वितरण जनसंख्या, पंचायतों की संख्या और जरूरतों के आधार पर किया जाएगा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 21, 2025, 20:38 IST
हरियाणा के गांवों में विकास को मिलेगी रफ्तार: केंद्र सरकार ने जारी किए करोड़ों रुपये, इन जिलों में होंगे खर्च #CityStates #Haryana #Chandigarh #Chandigarh-haryana #CentreReleased195Crore #VillagesOfHaryana #SubahSamachar