शिक्षक बनने का मौका: CG TET-26 नोटिफिकेशन जारी, आवेदन से लेकर परीक्षा तक पूरा टाइम-टेबल घोषित, यहां देखें

छत्तीसगढ़ में शिक्षक बनने की चाह रखने वालों के लिए अच्छी खबर है। छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल ने छत्तीसगढ़ शिक्षक पात्रता परीक्षा-2026 (TET26) की तारीखें जारी कर दी हैं। परीक्षा 1 फरवरी 2026 को दो शिफ्ट में आयोजित होगी। ऑनलाइन आवेदन 13 नवंबर से शुरू होंगे और 9 दिसंबर शाम 6 बजे तक फॉर्म भरे और त्रुटि सुधार किए जा सकेंगे। आवेदन की शुरुआत 13 नवंबर 2025 से होगी। आवेदन की आखिरी तारीख 9 दिसंबर 2025 है, साथ ही उसी दिन शाम 6 बजे तक त्रुटि सुधार का अवसर रहेगा। परीक्षा 1 फरवरी 2026 को दो पालियों में ली जाएगी। पहली पाली सुबह 9:30 से 12:15 (क्लास 1-5 के लिए) और दूसरी पाली दोपहर 3:00 से शाम 5:45 (क्लास 6-8 के लिए)। परीक्षा प्रदेश के लगभग 20 जिला मुख्यालयों में आयोजित होगी। परीक्षा शिफ्ट एवं विषयवस्तु प्रथम शिफ्ट में उन अभ्यर्थियों के लिए परीक्षा होगी जो कक्षा 1 से 5 तक अध्यापन करना चाहते हैं। दूसरी शिफ्ट में कक्षा 6 से 8 तक के अध्यापन-पदों के इच्छुक आवेदन करेंगे। पात्रता, आवेदन एवं तैयारियाँ आवेदन करने से पहले अभ्यर्थियों को पात्रता मापदंड, शैक्षणिक योग्यताएं और शुल्क विवरण से अवगत होना आवश्यक है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार परीक्षा द्विभाषी (हिंदी एवं अंग्रेजी) फॉर्मेट में होगी। अभ्यर्थियों को सुझाव आवेदन का लिंक सक्रिय होते ही समय निकाल कर फॉर्म भरें तथा जरूरी दस्तावेज तैयार रखें। त्रुटि सुधार की सुविधा की अंतिम तिथि याद रखें — बाद में बदलाव संभव नहीं होगा। परीक्षा के लिए पूर्व वर्षों के प्रश्नपत्र और सिलेबस-विहित विषयों की पुनरावृत्ति करें। परीक्षा केन्द्र को समय से पहले जान लें और परीक्षा शिफ्ट के शुरू होने से पहले पहुँचें।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 14, 2025, 07:56 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




शिक्षक बनने का मौका: CG TET-26 नोटिफिकेशन जारी, आवेदन से लेकर परीक्षा तक पूरा टाइम-टेबल घोषित, यहां देखें #CityStates #Chhattisgarh #Raipur #SubahSamachar