Kangra News: चली कुड़मेट... गाने पर झूमा पालमपुर
पालमपुर (कांगड़ा)। राज्य स्तरीय होली मेला पालमपुर की चौथी एवं आखिरी सांस्कृतिक संध्या में पहाड़ी गायक इंशात भारद्वाज ने लोगों का समा बांधा, जबकि पंजाबी गायिका मन्नत नूर ने भी लोगों का खूब मनोरंजन किया। इशांत भारद्वाज अपने गानों पर पूरे पालमपुर को नचाया तो एंकर जयंत और आशीष शर्मा ने भी अपनी अदाकारी से लोगों को मन मोह लिया। मेले के समापन समारोह में उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने बतौर मुख्य अतिथि तो पालमपुर के विधायक आशीष बुटेल बतौर विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे। मुख्य अतिथि ने कहा कि होली रंगों, आपसी भाईचारे, प्रेम और बुराई पर अच्छाई की जीत का उत्सव है। पालमपुर होली का अपना विशेष और पौराणिक महत्व है। लाखों लोगों की आस्थाएं इस महापर्व के साथ जुड़ी हैं। इस दौरान मंच पर कई स्थानीय और पहाड़ी गायकों ने अपनी प्रस्तुतियां दी। स्थानीय कलाकार आकांक्षा मेहरा ने मैं लजपालां दे लड़ लगियां मेरे दो गम पर शानदार प्रस्तुति दी। पंजाबी गायिका मन्नत नूर ने एक से बढ़ कर पंजाबी, हिंदी और पहाड़ी गानों पर समां बांधा। उन्होंने मैं लोग तू इलाइची, काली एक्टिवा, माए नी मेरिए, कुछ कुछ होता है समेत कई गानों पर अपनी प्रस्तुति दी। वहीं, पहाड़ी गायक इशांत भारद्वाज ने मंच आते ही चली कुड़मेट हो से शुरूआत की तो पूरा पंडाल झूम उठा। इसके बाद निक्की दी गोजरी, बिंद्राबणा वो केरी गोजरियो, शिव कैलाशों समेत कई गानों पर पालमपुर के लोगों को खूब नचाया। इस मौके पर आयुष युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री यादविंद्र गोमा, मुख्यमंत्री के प्रधान सलाहकार सूचना प्रौद्योगिकी, इनोवेशन एवं गवर्नेस गोकुल बुटेल, निगम महापौर गोपाल नाग, एसडीएम नेत्रा मेती, उपमहापौर राजकुमार, पार्षद, त्रिलोक, डॉ. अंजली गर्ग, आयुक्त नगर निगम डॉ. आशीष शर्मा, दिनेश बुटेल, अर्चित बुटेल, पार्षद राधा सूद समेत कई लोग मौजूद रहे। पालमपुर होली मेले में प्रस्तुति देते इंशात भारद्वाज। -संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 15, 2025, 19:42 IST
Kangra News: चली कुड़मेट... गाने पर झूमा पालमपुर #KangraNews #TodayKangraNews #KangraHindiNews #SubahSamachar