Chhaava Day 11 Box Office Collection: 'छावा' की दहाड़ से थर्राया बॉक्स ऑफिस, 400 करोड़ से बस चंद कदम दूर फिल्म

फिल्म 'छावा' सिनेमाघरों में छाई हुई है। फिल्म के तथ्यों पर उठ रहे सवाल, कमजोर निर्देशन और कई और तरह की बातें एक तरफ, और दर्शकों के बीच इस फिल्म का क्रेज एक तरफ। फिल्म के बॉक्स ऑफिस आंकड़े इसकी गवाही दे रहे हैं। दस दिनों के भीतर घरेलू बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की गाड़ी 300 करोड़ रुपये पार कर चुकी है। अब मंजिल 400 करोड़ रुपये है। जानते हैं आज दूसरे सोमवार को फिल्म ने कैसा प्रदर्शन किया Chhaava Movie Review:औरंगजेब से मिली यातनाओं का सिहरा देने वाला चित्रण, दिल के करीबियों ने भोंका पीठ में खंजर

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Feb 24, 2025, 20:40 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Chhaava Day 11 Box Office Collection: 'छावा' की दहाड़ से थर्राया बॉक्स ऑफिस, 400 करोड़ से बस चंद कदम दूर फिल्म #Bollywood #National #ChhaavaBoxOfficeCollection #SubahSamachar