Chhaava Day 3 Day Box Office Collection विक्की कौशल ने जड़ी धमाकेदार सेंचुरी, छावा का कलेक्शन 110 करोड़ के पार

जमाना कुछ भी कहे,छावाअपनी ही चाल चल निकली है। रिलीज के पहले ही दिन अपन बजट के20फीसदी से ज्यादा कमाने वाली निर्देशक लक्ष्मण उतेकर की फिल्म ने दूसरे दिन हाफ सेंचुरी जमाई और रविवार की शाम होते होते फिल्म ने तीसरे दिन ही सेंचुरी ठोक दी है। फिल्म का कलेक्शन पहले वीकएंड में ही समाचार लिखने तक110करोड़ रुपये हो चुका है। देर रात के शोज का कलेक्शन आने के बाद इसमें और इजाफा होने की पूरी उम्मीद है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Feb 16, 2025, 20:41 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Chhaava Day 3 Day Box Office Collection विक्की कौशल ने जड़ी धमाकेदार सेंचुरी, छावा का कलेक्शन 110 करोड़ के पार #Bollywood #Entertainment #National #VickyKaushal #RashmikaMandanna #Chhaava #SubahSamachar