Chhaava Day 1 BO Collection: छावा ने बॉक्स ऑफिस पर पद्मावत का रिकॉर्ड तोड़ा, बनी सबसे बड़ी ऐतिहासिक ओपनर
अभिनेता विक्की कौशल की सिंह गर्जना ने उनकी नई फिल्मछावाको हिंदी में बनी ऐतिहासिक फिल्मों में इस मामले में नंबर वन पर ला दिया है कि इसने बॉक्स ऑफिस पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली पांचों फिल्मों से बेहतर ओपनिंग पहले दिन की है। हिंदी सिनेमा में बनी ऐतिहासिक फिल्मों में सबसे ज्यादा कमाई का रिकॉर्ड अब तकपद्मावतके पास रहा है जिसने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर300करोड़ रुपये से ज्यादा कमाए पर इसकी ओपनिंग सिर्फ24करोड़ रुपये की रही। Chhaava Movie Review:वैलेंटाइंस डे पर साथी के साथ थियेटर मत चले जाना, गश खा जाएगी कमजोर दिल की प्रेमिका
- Source: www.amarujala.com
- Published: Feb 14, 2025, 21:19 IST
Chhaava Day 1 BO Collection: छावा ने बॉक्स ऑफिस पर पद्मावत का रिकॉर्ड तोड़ा, बनी सबसे बड़ी ऐतिहासिक ओपनर #Bollywood #National #Chhaava #VickyKaushal #ChhaavaBoxOfficeCollection #SubahSamachar