Chhaava Day 2 BO Collection: आज ही बॉक्स ऑफिस पर सेंचुरी मार देगा 'छावा', शंभू राजे-औरंग की भिड़ंत का चमत्कार
अभिनेता विक्की कौशल के रूप में हिंदी सिनेमा को अपना नया सुपरस्टार मिलता दिखाई दे रहा है। उनकी नई फिल्म छावा की वीकएंड पर बढ़ी मांग के चलते मुंबई और आसपास के उपनगरों में फिल्म के शोज की संख्या बढ़ाई जा रही है। फिल्म ने रिलीज के पहले दिन करीब 31 करोड़ रुपये का कारोबार करने के बाद दूसरे दिन और शानदार कारोबार किया है। फिल्म के अनंतिम आंकड़ों के हिसाब से ये फिल्म दो दिन में 67.50 करोड़ रुपये कमा चुकी है। फिल्म रविवार को ही सौ करोड़ी क्लब में शामिल हो जाएगी, ये लगभग तय है। Chhaava Movie Review:औरंगजेब से मिली यातनाओं का सिहरा देने वाला चित्रण, दिल के करीबियों ने भोंका पीठ में खंजर
- Source: www.amarujala.com
- Published: Feb 15, 2025, 22:25 IST
Chhaava Day 2 BO Collection: आज ही बॉक्स ऑफिस पर सेंचुरी मार देगा 'छावा', शंभू राजे-औरंग की भिड़ंत का चमत्कार #Bollywood #National #ChhaavaMovie #ChhaavaMovieBoxOfficeCollection #SubahSamachar