Chhaava Surprise: छावा में इस अभिनेत्री को पहचान पाए आप, जी हां, ये ही अभिनेता नाना पाटेकर की पत्नी हैं...
फिल्मछावाअगर आपने देख ली है तो आपको ये प्रसंग तुरंत याद आ जाएगा, और नहीं देखी है तो फिल्म देखते समय उस दृश्य पर जरूर ध्यान दें, जिसमें संभाजी अपने बचपन में एक दाई मां का दूध पीकर बड़े होने की बात करते दिखते हैं। फिल्म में संभाजी को कई जगह अपनी मां और पिताजी को याद करते दिखाया गया है, लेकिन एक दृश्य फिल्म में ऐसा है जहां वह अपनी दाई मां के एहसानों को न सिर्फ याद कर रहे हैं, बल्कि इसके लिए उनका शुक्रिया भी अदा कर रहे हैं। ये किरदार करने वाली अभिनेत्री हैं,नीलकांति पाटेकर।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Feb 15, 2025, 09:27 IST
Chhaava Surprise: छावा में इस अभिनेत्री को पहचान पाए आप, जी हां, ये ही अभिनेता नाना पाटेकर की पत्नी हैं... #Bollywood #Entertainment #National #SubahSamachar