Raipur: राज्य स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक का आगाज कल से, सीएम भूपेश करेंगे उद्घाटन

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कल यानी 8 जनवरी को कई कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे। उनके निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार, वो सुबह 11 बजे राजधानी रायपुर के सरदार बलबीर सिंह जुनेजा इंडोर स्टेडियम में राज्य स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री 11.55 बजे पुलिस ग्राउंड से हेलीकॉप्टर से रायपुर जिले की तहसील तिल्दा के ग्राम-रायखेड़ा जाएंगे। वहां पर दोपहर 12.20 बजे छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी समाज के 77 वां वार्षिक राज अधिवेशन 2023 में शामिल होंगे। दोपहर डेढ़ बजे बालोद जिले के डौंडीलोहारा विकासखण्ड के ग्राम भालुकोन्हा पहुंचेंगे। वहां सद्गुरू कबीर स्मृति महोत्सव में शामिल होंगे। सीएम भूपेश दोपहर 3 बजे बालोद जिले के गुंडरदेही विकासखण्ड के ग्राम भालुकोन्हा पहुंचकर मंदिर दर्शन करेंगे। इसके बाद वहां से 3.45 बजे भिलाई-3 के थाना ग्राउंड परिसर हेलीपेड पहुंचेंगे। सीएम के दौरे को लेकर पुलिस-चप्पे-चप्पे पर मौजूद रहेगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 07, 2023, 23:40 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Raipur: राज्य स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक का आगाज कल से, सीएम भूपेश करेंगे उद्घाटन #CityStates #Chhattisgarh #Raipur #Chhatarpur #StateLevelChhattisgarhiaOlympics #ChhattisgarhiaOlympics #ChhattisgarhiaOlympicsInRaipur #ChhattisgarhiaOlympicsInChhattisgarh #ChhattisgarhiaOlympicsGamesInRaipur #IndoorStadiumRaipur #SardarBalbirSinghJunejaIndoorStadiumRaipur #ChhattisgarhiaOlympicsNews #SportsNews #SportsNewsInRaipur #SubahSamachar