Bareilly News: रामगंगा में डूबने से बच्चे की मौत
कुछ दिन पहले बच्चा अपनी ननिहाल में आया थाअलीगंज। थाना क्षेत्र के गांव हाफिजगंज में रामगंगा नदी के पानी के तेज बहाव में एक बच्चे की डूबने से शनिवार को जान चली गई। मृतक के मामा राजबीर द्वारा पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमाॅर्टम के लिए भेज दिया। बताया जा रहा है कि कुछ दिन पहले बच्चा अपनी ननिहाल में आया था।पुलिस के मुताबिक राजबीर का भांजा विष्णु पुत्र ओमवीर (10) थाना फरीदपुर के गांव कपूरपुर का रहने वाला है। विष्णु दोपहर करीब दो बजे गांव के कुछ बच्चों के साथ रामगंगा किनारे चला गया। इसी दौरान पानी के तेज बहाव में विष्णु रामगंगा की लहरों की चपेट में आ गया। जब साथियों ने उसे डूबते देखा तो शोर मचाया और उसे चरवाहों ने बाहर निकाला। आनन-फानन में उसे परिजनों द्वारा अलीगंज के निजी अस्पताल ले जाया गया। वहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 07, 2025, 03:06 IST
Bareilly News: रामगंगा में डूबने से बच्चे की मौत #ChildDiesAfterDrowningInRamganga #SubahSamachar