Shahjahanpur News: सकरापुर में पंखे से करंट लगने पर बालक की मौत

खेलते समय पंखा पकड़ते ही करंट लगने से हुआ बेहोश, सीएचसी पर मृत घोषितसंवाद न्यूज एजेंसीपुवायां। गांव सकरापुर में करंट लगने से हासिम खां का पांच वर्षीय पुत्र अमान बेहोश होकर गिर पड़ा। सीएचसी पर उसे मृत घोषित कर दिया गया है। परिजनों के अनुसार पंखे में किसी तरह से करंट उतर आया, जिससे हादसा हुआ। परिजनों ने बताया कि अमान कमरे में खेल रहा था। इस दौरान वह कमरे में चल रहे फर्राटा पंखे के पास पहुंच गया। पंखे को छूते ही करंट लगने से बेहोश होकर गिर पड़ा। मां मोबीना ने अमान को बेहोश पड़ा देखा तो शोर मचाया। परिजन मौके पर पहुंचे और अमान को सीएचसी लाए। सीएचसी पर डॉक्टर ने अमान को मृत घोषित कर दिया और पुलिस को सूचना दी। सीएचसी से मिली सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली। अमान के पिता हासिम खां चंडीगढ़ में रहकर मजदूरी करते हैं। उनको सूचना दी गई है। अमान की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। थाना प्रभारी रवि करन सिंह ने बताया कि बच्चे की मौत की सूचना मिली थी, शव पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया गया है। तहरीर मिलती है तो जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 30, 2025, 19:15 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Shahjahanpur News: सकरापुर में पंखे से करंट लगने पर बालक की मौत #ChildDiesAfterGettingElectrocutedByFanInSakrapur #SubahSamachar